बच्चों की एग्जाम की टेंशन को कम करने के लिए CBSE ने बनाए मीम्स, पढ़ें पूरी डिटेल

By रेनू तिवारी | Feb 20, 2020

खराब लाइफस्टाइल की वजह से आजकल अधिकतर लोग मानसिक तनाव से ग्रस्त है। बड़े तो बड़े आजकल तो बच्चों भी टेंशन में दिखाई पड़ते हैं। डॉक्टरों के अनुसार बच्चों में सबसे ज्यादा तनाव उनकी पढ़ाई को लेकर देखा जाता है। परिवार, स्कूल, दोस्तों के बीच बीतने वाली बचपन की जिंदगी में सबसे ज्यादा हम यहीं सूनते आये हैं कि पढ़ लो कुछ बन जाओगे। यह शब्द कई बार बच्चे काफी सीरियस लेते हैं। उनको लगता है पेपर में फेल हो गये तो जिंदगी में ही फेल हो गये। बच्चों के सुसाइड के मामले हर साल बढ़ रहे हैं। 

इसे भी पढ़ें: दुनिया के टॉप 100 शैक्षणिक संस्थानों में शामिल हुई भारत की यह 11 यूनिवर्सिटी

बच्चों में परिक्षा को लेकर तनाव कम हो इस लिए केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने एक मीम मुहिम चलाई है। सीबीएसई बच्चों को सोशल मीडिया पर और क्लासरूम में परिक्षा से न डरने वाले मीम दिखा रही है। इस मीम को देखकर विद्यार्थी और अभिभावकों खूब हंसे और एंजोय किया। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने ये मुहिम 15 फरवरी से शुरू की थी। इन मीम्स को केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी खूब शेयर किया हैं।

इसे भी पढ़ें: देश में 19132 मान्यता प्राप्त और 4878 गैर मान्यता प्राप्त मदरसे: सरकार

आप भी देखें सीबीएसई के पढ़ाई के स्ट्रेस को कम करने वाले ये मीम्स-

विद्यार्थी के कमेंट्स 'अब अंडरग्राउंड होने का समय आ गया’ अब तो खुलेगी तुम्हारी पोल’ कुछ घंटे बचे हैं, अब तो पढ़ लें’ जो मुंह बनाना है अभी बना ले, परीक्षा के बाद मुंह मत बनाना’ साइंस के पेपर के दिन कैसा होगा मेरा चेहरा’ गणित का ना ले टेंशन, सवाल रहेंगे आसान।

इन मीम्स को बच्चों और उनके पेरेंट्स ने खूब शेयर किया। आपको बता दें कि इन दिनों बच्चों के बोर्ड एग्जाम चल रहे हैं। ऐसे में बच्चे पढ़ाई का तनाव न ले अपनी परिक्षाओं को एंजोय करें इस लिए ये मीम्स शेयर किए जा रहे हैं। क्लास रूम में, स्कूलों के नोटिस बोर्ड पर भी इनके प्रिंट आउट लगाए गये हैं।

 

प्रमुख खबरें

Defence Production Department में तैनात लेफ्टिनेंट कर्नल रिश्वतखोरी के मामले में गिरफ्तार

भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष Nitin Naveen दो दिवसीय दौरे पर Puducherry पहुंचे

Guwahati Airport के नये टर्मिनल के उद्घाटन के दौरान Prime Minister की मेजबानी कर खुशी हुई: Adani

Uttar Pradesh के पीलीभीत के नारायणपुर गांव में गोली लगने से एक अध्यापक की मौत