सीडीएस ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात कर मौजूदा स्थिति से अवगत कराया: सूत्र

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 10, 2025

भारत और पाकिस्तान में सैन्य टकराव बढ़ने के बीच प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) जनरल अनिल चौहान ने शनिवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की और उन्हें मौजूदा स्थिति से अवगत कराया। सूत्रों ने यह जानकारी दी।

एक सूत्र ने कहा, सीडीएस ने आज सुबह रक्षा मंत्री से मुलाकात करके उन्हें मौजूदा स्थिति से अवगत कराया। सूत्र ने कहा कि बैठक यहां केंद्रीय मंत्री के आवास पर हुई। भारत ने शुक्रवार को कहा था कि पाकिस्तान ने बृहस्पतिवार रात भारतीय सैन्य प्रतिष्ठानों को निशाना बनाने की कोशिश के तहत लेह से सर क्रीक तक 36 स्थानों पर 300 से 400 तुर्की ड्रोन दागे, हालांकि उसकी यह कोशिश विफल हो गई। शनिवार की सुबह, भारतीय सेना ने कहा, “पाकिस्तान पश्चिमी सीमा पर ड्रोन और अन्य हथियारों से हमले बढ़ा रहा है।

प्रमुख खबरें

Sydney Bondi Beach पर आतंकी हमला: हनुक्का कार्यक्रम में फायरिंग, 11 की मौत

दिल्ली की हवा फिर जहरीली: AQI 459 के साथ ‘सीवियर’ श्रेणी में पहुंचा प्रदूषण

नशा, न्यायिक सुधार और रोस्टर व्यवस्था पर मुख्य न्यायाधीश जस्टिस सूर्यकांत की बेबाक राय — जानिए क्या कहा?

Stanford की रिपोर्ट: AI में भारत की धाक, दुनिया में तीसरे पायदान पर, विकसित देशों को पछाड़ा