केंद्र दूध उत्पादकों की आय बढ़ाने के लिये कदम उठा रही है: गडकरी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 18, 2018

नयी दिल्ली। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने आंदोलन कर रहे किसानों से शांति बनाये रखने की अपील करते हुए आज कहा कि केंद्र डेयरी उत्पादों का निर्यात बढ़ाने के लिये 10 प्रतिशत प्रोत्साहन देगा। साथ ही मध्याह्न भोजन तथा आंगनवाड़ी योजना के जरिये दूध वितरण पर भी विचार किया जा रहा है। इन सबका मकसद डेयरी से जुड़े किसानों को बेहतर रिटर्न दिलाना सुनिश्चित करना है। महाराष्ट्र में दूध का खरीद मूल्य बढ़ाने तथा 5 रुपये प्रति लीटर सब्सिडी की मांग को लेकर किसानों के जारी विरोध प्रदर्शन के बीच गडकरी ने यह बात कही। 

सड़क परिवहन, राजमार्ग, पोत परिवहन एवं जल संसाधन मंत्री ने कहा कि सरकार किसानों की समस्या को लेकर गंभीर हैं। उन्होंने कहा कि अगर कोई डेयरी उत्पादों का आयात होता है तो उसे रोका जाएगा। साथ ही सरकार निर्यात के लिये डेयरी उत्पादों को सहायता उपलब्ध कराने पर भी विचार कर रही है। वित्त मंत्री पीयूष गोयल तथा कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह के साथ बैठक के बाद गडकरी ने संवाददाताओं से कहा कि गुजरात आर महाराष्ट्र सरकारों ने दूध पाउडर पर सब्सिडी जैसे उपायों की घोषणा की है। अन्य राज्यों को भी इसका अनुकरण करना चाहिए। 

 

गडकरी ने विरोध कर रहे दूध उत्पादकों तथा किसानों से शांति बनाये रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि सरकार किसानों को बेहतर रिटर्न के लिये डेयरी उत्पादों का निर्यात बढ़ाने के लिय कदम उठा रही है। 

 

प्रमुख खबरें

550 अरब रुपये का बकाया, पाई पाई वसूलने की शुरू हुई कार्रवाई, जिनपिंग ने शहबाज को दिया अल्टीमेटम

मुसलमानों के लिए बरकरार रखेंगे 4% आरक्षण, Andhra Pradesh में BJP की सहयोगी TDP का बड़ा ऐलान

Jammu Kashmir: आतंकवादी संगठन से जुड़ने जा रहा था युवक, पुलिस ने मौके पर ही धड़ दोबाचा

पक्षपातपूर्ण और राजनीतिक एजेंडा, अंतरराष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता को लेकर अमेरिकी आयोग की रिपोर्ट को भारत ने किया खारिज