चुनाव आयोग के निर्देश का पालन करे केंद्रः मायावती

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 24, 2017

लखनऊ। बसपा सुप्रीमो मायावती ने केन्द्र सरकार को उत्तर प्रदेश सहित पांच राज्यों के लिए बजट में कोई विशेष घोषणा नहीं करने के चुनाव आयोग के निर्देश का स्वागत करते हुए आज कहा कि आयोग के निर्देश का पालन करने में केन्द्र कोई चालाकी ना दिखाये बल्कि ईमानदारी से उसका पालन करे। मायावती ने एक बयान में कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार की जिम्मेदारी बनती है कि वह इस निर्देश का पालन करने में कोई चालाकी ना दिखाये तथा उस निर्देश का ईमानदारीपूर्वक पालन करके उन राज्यों (जहां विधानसभा चुनाव हैं) के चुनाव को प्रभावित करने की कोशिश ना करे।’’

 

उन्होंने कहा, ‘‘उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और पंजाब सहित पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के दौरान केन्द्रीय बजट का पेश होना एक नयी परंपरा है जिससे इन राज्यों में चुनाव की स्वतंत्रता और निष्पक्षता प्रभावित हो सकती है।’’ मायावती ने कहा कि ऐसे में चुनाव आयोग का यह निर्देश स्वागत योग्य है कि बजट में इस बात का ध्यान रखा जाना चाहिए कि चुनावी राज्यों से संबंधित सरकारी योजनाओं की उपलब्धियों का उल्लेख ना हो।

 

प्रमुख खबरें

Go Nightclub Tragedy: 25 मौतें, अवैध निर्माण और सुरक्षा लापरवाही उजागर

2017 एक्ट्रेस असॉल्ट केस में बरी होने पर दिलीप की पहली प्रतिक्रिया, बोले- “9 साल साथ देने वालों का धन्यवाद”

ब्रिटेन से पाक मूल अपराधियों की वापसी के बदले दो राजनीतिक आलोचकों की मांग का दावा

Trump ने कहा- शांति प्रस्ताव पर ज़ेलेंस्की अभी तैयार नहीं, रूस ने दिखाई सहमति