केंद्र ने SC को बताया: लोकपाल के गठन के लिए चयन समिति की होगी बैठक

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 17, 2018

नयी दिल्ली। केंद्र ने आज उच्चतम न्यायालय को सूचित किया कि लोकपाल के लिए सर्च पैनल का गठन करने के उद्देश्य से चयन समिति 19 जुलाई को बैठक करेगी। न्यायमूर्ति रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली पीठ को सरकार ने बताया कि सर्च कमेटी को लोकपाल पद पर नियुक्ति के लिए नामों की सिफारिश करनी होगी। पीठ ने मामले पर सुनवाई की अगली तारीख 24 जुलाई तय करते हुए कहा कि चूंकि चयन समिति की 19 जुलाई को बैठक निर्धारित है इसलिए वह कोई आदेश पारित नहीं करेगी। 

 

चयन समिति में प्रधानमंत्री , भारत के प्रधान न्यायाधीश , लोकसभा अध्यक्ष , विपक्षी दल के नेता और एक जानेमाने न्यायविद शामिल होते हैं। अदालत गैर सरकारी संगठन ‘ कॉमन कॉज’ की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता शांति भूषण द्वारा दायर अवमानना याचिका की सुनवाई कर रही थी। इसमें कहा गया था कि पिछले वर्ष 27 अप्रैल को शीर्ष अदालत के आदेश के बावजूद लो कपाल की नियुक्ति नहीं हुई।

प्रमुख खबरें

सलमान के आवास के बाहर गोलीबारी मामला: दो आरोपियों को 30 अप्रैल तक पुलिस हिरासत में भेजा गया

Yogi Adityanath Rally in Sambhal | कांग्रेस अल्पसंख्यकों को गोमांस खाने का अधिकार देना चाहती है, योगी आदित्यनाथ का बयान

Best Anti-Ageing Fruits: चेहरे की झुर्रियों की दूर करेंगे ये 3 फल, दिखेंगी आप जवां

Swati Maliwal ने पूर्वी दिल्ली से AAP के लोकसभा उम्मीदवार के लिए किया प्रचार