टीके की बर्बादी पर केंद्र और राज्य सरकार आमने-सामने, बघेल बोले, गाइडलाइन से कम खराब हुई वैक्सीन

By अभिनय आकाश | May 27, 2021

कोरोना वैक्सीन की बर्बादी के मुद्दे पर केंद्र और राज्य सरकार आमने-सामने है। वैक्सीन की बर्बादी पर केंद्र-राज्य के अलग दावे सामने आ रहे हैं। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्र की तरफ से जारी आंकड़ो पर सवाल उठाते हुए कहा कोविन ऐप में जो रजिस्ट्रेशन नहीं करा रहे हैं उसे वे बोलते हैं कि वैक्सीन खराब हो गई है। हमारे यहां भारत सरकार के गाइडलाइन से कम वैक्सीन खराब हुई है। जिसमें 45 वर्ष से उपर में 0.6% और 18-44 वर्ष में लगभग 0.8% है। केंद्र की गाइडलाइन 1.6% से हमारा आधे से भी कम है।

इसे भी पढ़ें: कोरोना वैक्सीन से डरे नहीं, जानिए इससे संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी

इसके साथ ही भूपेश बघेल ने कहा कि मैंने आज वैक्सीन की दूसरी डोज ली। जिन्होंने पहला डोज ले लिया है वे दूसरी डोज़ अवश्य लें, उनके लिए वैक्सीन की कोई कमी नहीं है। कोरोना 5% से कम हो चुका है। जनजीवन सामान्य करने की कोशिश कर रहे हैं। कोरोना के नियमों का पालन करना बहुत ज़रूरी है।  गौरतलब है कि केंद्र सरकार की तरफ से जारी रिपोर्ट में कहा गया था कि क्सीन की बर्बादी के मामले में 30.2 प्रतिशत के साथ छत्तीसगढ़ दूसरे स्थान पर है। लेकिन, छत्तीसगढ़ सरकार का कहना है कि प्रदेश में अभी की स्थिति में सिर्फ 0.95% टीके ही खराब हुए हैं।


प्रमुख खबरें

Porn Star से जुड़े मामले में Trump की पूर्व करीबी सलाहकार होप हिक्स बनीं गवाह

कनाडाई पुलिस ने Nijjar की हत्या के तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया: मीडिया की खबर

लगातार कम स्कोर वाली पारियों के दौरान सही लोगों के बीच में रहने की कोशिश कर रहा था: Jaiswal

Dhoni मेरे क्रिकेट करियर में पिता जैसी भूमिका निभा रहे हैं, उनकी सलाह से लाभ मिलता है: Pathirana