केंद्र सरकार दिवाली से पहले जनता के लिए लाई राहत, अब 27.50 रुपये में मिलेगा ‘भारत आटा’

By रितिका कमठान | Nov 06, 2023

दिवाली पर सरकार करोड़ों देशवासियों को महंगाई से राहत देने में जुटी हुई है। इस कड़ी में काम करते हुए केंद्र सरकार ने देश की जनता को त्योहारों के मौसम में खास सौगात दी है। केंद्र सरकार अब जनता को सस्ते दाम पर आटा मुहैया कराएगी। इस कड़ी में केंद्र सरकार ने सोमवार को ‘भारत आटा’ ब्रांड नाम से देशभर में 27.50 रुपये प्रति किलोग्राम की दर पर गेहूं के आटे की बिक्री औपचारिक रूप से शुरू कर दी है।

 केंद्र सरकार के इस कदम से दिवाली से पहले ही देश की जनता को बड़ी राहत मिली है। सरकार का उद्देश्य है कि महंगाई से जनता को आराम दिलाया जा सके। महंगाई के कारण जनता के घर का बजट ना बिगड़े और त्योहारों की रौनक फीकी ना पड़े। इसी कड़ी में केंद्र सरकार ने ‘भारत आटा’ जनता के लिए लॉन्च किया है। आमतौर पर बाजार में सबसे सस्ता आटा 32 रुपये प्रति किलो की दर से उपलब्ध है। इस आटे की जगह अब सरकार द्वारा लॉन्च किया गया आटा खरीद सकते है।

बता दें कि ‘भारत आटा’ सहकारी समितियों नेफेड, एनसीसीएफ और केंद्रीय भंडार के माध्यम से देशभर में 800 मोबाइल वैन और 2,000 से अधिक दुकानों के माध्यम से बेचा जाएगा। गुणवत्ता और स्थान के आधार पर सब्सिडी वाली दर मौजूदा बाजार दर 36-70 रुपये प्रति किलोग्राम से कम है। फरवरी में, सरकार ने मूल्य स्थिरीकरण कोष योजना के तहत कुछ दुकानों में इन सहकारी समितियों के माध्यम से 29.50 रुपये प्रति किलोग्राम पर 18,000 टन ‘भारत आटा’ की प्रायोगिक बिक्री की थी। 

केंद्रीय खाद्य एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्री पीयूष गोयल ने यहां कर्तव्य पथ पर ‘भारत आटा’ की 100 मोबाइल वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते हुए कहा, “अब जब हमने परीक्षण कर लिया है और सफल रहे हैं, तो हमने एक औपचारिकता पूरी करने का फैसला किया है ताकि देश में हर जगह आटा 27.50 रुपये प्रति किलो की दर पर उपलब्ध हो।” उन्होंने कहा कि परीक्षण के दौरान गेहूं के आटे की बिक्री कम थी क्योंकि इसे केवल कुछ दुकानों के माध्यम से खुदरा बेचा गया था। हालांकि, इस बार बेहतर उठान होगा क्योंकि उत्पाद देशभर में इन तीन एजेंसियों की 800 मोबाइल वैन और 2,000 दुकानों के माध्यम से बेचा जाएगा।

प्रमुख खबरें

वाजपेयी का कार्य और नेतृत्व राष्ट्र के विकास के लिए पथ-प्रदर्शक बना रहेगा: मोदी

Karnataka में नेतृत्व परिवर्तन के बारे में कांग्रेस के भीतर या कहीं भी कोई अटकलें नहीं: Shivakumar

Jammu and Kashmir Police ने मादक पदार्थ तस्कर की तीन करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की

Odisha government ने 1,333 करोड़ रुपये के 11 निवेश प्रस्तावों को मंजूरी दी