बांग्लादेश में हिंदुओं की रक्षा के लिए केंद्र सरकार को कदम उठाने चाहिए: गुंडूराव

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 16, 2024

कर्नाटक के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री दिनेश गुंडूराव ने बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिन्दुओं पर हाल में हुए हमले की बृहस्पतिवार को आलोचना की और कहा कि उनकी रक्षा के लिए केंद्र सरकार को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कदम उठाने चाहिए।

गुंडूराव ने 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर यहां झंडोत्तोलन करने के बाद कहा, हाल में बांग्लादेश में जो कुछ हुआ, उससे हम सभी भारतीयों को गहरा दुख पहुंचा है। बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं की रक्षा के लिए केंद्र सरकार को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कदम उठाने चाहिए।

दक्षिण कन्नड़ जिले के प्रभारी मंत्री गुंडूराव ने कहा कि राज्य सरकार की गारंटी योजनाओं ने स्वतंत्र भारत के इतिहास में एक नया अध्याय जोड़ा है क्योंकि ये योजनाएं आम आदमी के जीवन में खुशियां लाने और उनके आर्थिक संकटों को कम करने में मददगार साबित हुई हैं। उन्होंने दावा किया कि राज्य सरकार की सभी पांच गारंटी योजनाओं को दक्षिण कन्नड़ ज़िले में अभूतपूर्व सफलता मिली है।

प्रमुख खबरें

अनमोल बिश्नोई की रिमांड बढ़ी, NIA मुख्यालय में सुरक्षा घेरे में हुई सुनवाई, 7 दिन और हिरासत में

Freestyle Chess Finals से पहले नीमन ने डाइव चेस चैम्पियनशिप जीती, कार्लसन-एरिगैसी समेत दिग्गज खिलाड़ी पहुंचे दक्षिण अफ्रीका

नीतीश के बेटे निशांत कुमार का राजनीति में पदार्पण? जेडीयू नेताओं ने दिए बड़े संकेत

नए फैशन ट्रेंड: साड़ी के साथ पहनें ये आर्टिफिशियल चोकर, हर कोई करेगा तारीफ