Zerodha Kite: CEO Nithin Kamath ने ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म पर किए नए बदलाव, अब सिर्फ एक क्लिक में...

By रितिका कमठान | Mar 26, 2025

देश की सबसे बड़ी ब्रोकरेज फर्म जेरोधा ने ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म काइट पर बड़ा बदलाव किया है। काइट पर नया फीचर लॉन्च हुआ है। इस नए फीचर की मदद से ट्रेडिंग करना और अधिक आसान होगा। यूजर्स के लिए प्लेटफॉर्म को अधिक उपयोगी और ईजी यूज बनाने के लिए ये कदम उठाया गया है।

 

जेरोधा के सीईओ नितिन कामथ ने नए फीचर्स लॉन्च करने की जानकारी सोशल मीडिया के जरिए दी है। जेरोधा ने अपने प्लेटफॉर्म पर ऑर्डर स्लाइसिंग का फीचर दिया है। इस फीचर के ऐड होने से यूजर अब ये देख सकेंगे कि यूजर के पास कितना पैसा ट्रेड करने के लिए उपलब्ध है। ये कदम ट्रेडिंग के लिए काफी आसान हो जाएगा। 

 

जेरोधा के ये हैं शानदार फीचर्स

- ऑर्डर स्लाइसिंग- अब यूजर एक्सचेंज फ्रीज लिमिट्स के संबंध में परेशान हुए बिना ही बड़े ऑर्डर भी दे सकेंगे। बड़े निफ्टी ऑर्डर के साथ सिस्टम ऑर्डर को 20 स्लाइस में बांटेगा, जिससे हर स्लाइस में 1800 क्वांटिटी होगी।

- काइट ऑर्डर विंडो पर बचे हुए फंड यानी राशि देख सकेंगे। इससे पहले यूजर्स को मार्जिन देखने के लिए अलग विंडो खोलनी पड़ती थी।

- ऑर्डर विंडो पर ही मार्केट डेप्थ की जानकारी उपलब्ध होगी। 

- काइट के जरिए एफ एंड ओ के लिए क्वांटिटी भी दिखती रहेगी। अगला ऑर्डर करने पर इसकी जानकारी ऑटोमैटिक तरीके से फिल हो जाएगी। यानी मैनुअली जानकारी भरने की जरुरत नहीं होगी।

- काइट में मार्केट प्रोटेक्शन फीचर एड हुआ है जो ऑर्डर को सुरक्षित रखने में मददगार है। मार्केट में आने वाले अचानक बदलाव से ऑर्डर ऊंची या नीची कीमत पर होने से बचता है। इससे गलत कीमत पर ऑर्डर नहीं जाता है।

- काइट पर नया बास्केट आइकन जुड़ा है, जो काफी मददगार है। इस आइकन की मदद से आसानी से अलग अलग ऑर्डर दिए जा सकते है। इससे मुश्किल ट्रेडिंग भी आसान हो जाती है।

प्रमुख खबरें

Nepal के हवाई अड्डे पर मादक पदार्थों की तस्करी के सिलसिले में दो भारतीय गिरफ्तार

Pakistan में जांच चौकी पर हमले में दो पुलिसकर्मियों समेत तीन लोग घायल

Indonesia में यात्री बस के दुर्घटनाग्रस्त होने से कम से कम 15 लोगों की मौत

Sitharaman ने विकसित भारत के लक्ष्य के लिए शासन प्रणाली को सरल बनाने की आवश्यकता पर जोर दिया