Unacademy 350 कर्मचारियों की छंटनी करेगी, कारोबार को लाभदायक बनाने का लक्ष्य: सीईओ

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 30, 2023

शिक्षा प्रौद्योगिकी कंपनी अनएकेडमी कोष की कमी के बीच 350 कर्मचारियों को नौकरी से हटाएगी। यह कंपनी के कुल कर्मचारियों का 12 प्रतिशत है। कंपनी अपने मुख्य कारोबार को लाभदायक बनाने के लिये यह कदम उठा रही है। कंपनी के भीतर जारी एक पत्र में अनएकेडमी के सह-संस्थापक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) गौरव मुंजाल ने कहा कि वैश्विक स्तर पर आर्थिक स्थिति दबाव में है। इसमें अपने लक्ष्यों को हासिल करने के लिये कर्मचारियों की छंटनी का निर्णय किया गया है।

मुंजाल ने कहा, ‘‘हमने अपने मुख्य कारोबार को लाभदायक बनाने के लिये सही दिशा में हर कदम उठाया है। फिर भी यह पर्याप्त नहीं है। हमें और आगे जाना है। दुर्भाग्य से, परिस्थिति और लक्ष्यों ने मुझे एक और कठिन निर्णय लेने को मजबूर किया है। हम अपने लक्ष्यों को हासिल करने के लिये अपनी टीम के आकार में 12 प्रतिशत की कमी करेंगे।’’ कंपनी में जनरल अंटलाटिंक, टाइगर ग्लोबल और सॉफ्टबैंक जैसे वैश्विक निवेशकों ने पैसा लगाया हुआ है।

इससे पहले, कंपनी ने पिछले साल अप्रैल में 600 लोगों को नौकरी से हटाया था। उसके बाद कर्मचारियों की संख्या 5,400 रह गयी थी। मुंजाल ने कहा, ‘‘आज वैश्विक अर्थव्यवस्था में मंदी की स्थिति दिख रही है। कोष दुर्लभ हो गया है। ऐसे में कारोबार को लाभदायक बनाना महत्वपूर्ण है। हमें इन बदलाव के अनुकूल होना होगा...।’’ समूह स्तर पर कंपनी ने कथित तौर पर नवंबर में करीब 350 कर्मचारियों की छंटनी की थी।

प्रमुख खबरें

American tariff के दबाव में रिकॉर्ड निचले स्तर पर रुपया, निवेशकों की चिंता बढ़ी

Ola Electric के शेयर फोकस में, भाविश अग्रवाल ने गिरवी शेयर छुड़ाने के लिए की सीमित हिस्सेदारी की बिक्री

West Bengal में वोटर लिस्ट से नाम कटने पर टीएमसी सख्त, भवानिपुर में घर-घर जांच के निर्देश

ट्रंप का वेनेजुएला पर चौतरफा वार: तेल टैंकरों पर नाकेबंदी, मादुरो सरकार आतंकी संगठन घोषित