Chanda Kochhar | लोन फ्रॉड मामले में चंदा और दीपक कोचर को जमानत, बॉम्बे हाईकोर्ट ने कहा- CBI का गिरफ़्तार करना गैरकानूनी था

By रेनू तिवारी | Jan 09, 2023

बॉम्बे हाईकोर्ट ने सोमवार को सीबीआई की गिरफ्तारी के बाद आईसीआईसीआई की पूर्व सीईओ चंदा कोचर और दीपक कोचर को न्यायिक हिरासत से रिहा करने का आदेश दिया। अदालत ने कहा, "गिरफ्तारी कानून के मुताबिक नहीं है।" दंपति को एक लाख रुपये के मुचलके पर न्यायिक हिरासत से रिहा किया गया है।


बॉम्बे हाई कोर्ट ने शुक्रवार को आईसीआईसीआई बैंक की पूर्व प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) चंदा कोचर और उनके पति दीपक कोचर द्वारा सीबीआई द्वारा कथित "अवैध गिरफ्तारी" के मुद्दे पर दायर याचिकाओं पर अपना आदेश सुरक्षित रख लिया। 

 

इसे भी पढ़ें: Aero India-2023 | ‘मेक इन इंडिया’ की दिशा में हमारे प्रयास न तो खुद को अलग-थलग करना है न ही अकेले चलना है, राजनाथ सिंह का बयान

 

सीबीआई ने वीडियोकॉन-आईसीआईसीआई बैंक ऋण मामले में कोचर को 25 दिसंबर को गिरफ्तार किया था। कोचर इस आधार पर भी अंतरिम राहत की मांग कर रहे थे कि उनके बेटे की इसी महीने शादी होनी है।

 

इसे भी पढ़ें: Covid-19: देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 170 नए मामले


कोचर परिवार ने अदालत में तर्क दिया था कि सीबीआई की गिरफ्तारी इस आधार पर मनमानी और अवैध थी कि उसे कथित रूप से दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 46 (4) के तहत अनुपालन किए बिना गिरफ्तार किया गया था क्योंकि उसके दौरान महिला पुलिस अधिकारी की कोई उपस्थिति नहीं थी। गिरफ़्तार करना।


हालांकि, सीबीआई ने कोचर बंधुओं की गिरफ्तारी के दौरान वैधानिक या संवैधानिक प्रावधानों के किसी भी तरह के उल्लंघन से इनकार किया था।

प्रमुख खबरें

यूक्रेन का तीखा जवाब: पुतिन पर हमले का रूस का दावा झूठा, कोई सबूत नहीं!

खरमास में करें ये 5 खास उपाय, बदल जाएगी किस्मत, दूर होंगे सभी दुख और बाधाएं

Kerala पर DK Shivakumar के बयान से भड़की BJP, पूछा- क्या प्रियंका गांधी सहमत हैं?

Battle of Begums का चैप्टर क्लोज! एक हुईं दुनिया से रुखसत, एक सत्ता से दूर, 34 साल की लड़ाई में तिल-तिल तबाह होता रहा बांग्लादेश