Aero India-2023 | ‘मेक इन इंडिया’ की दिशा में हमारा प्रयास न तो खुद को अलग-थलग करना है न ही अकेले चलना है, राजनाथ सिंह का बयान

राजनाथ सिंह ने कहा भारत की आत्मनिर्भरता की पहल अपने सहयोगी देशों के साथ साझेदारी के नए प्रतिमान की शुरुआत। ‘मेक इन इंडिया’ की दिशा में हमारे प्रयास न तो खुद को अलग-थलग करना है न ही अकेले चलना है।
दिल्ली। एयरो इंडिया कॉन्क्लेव से पहले राजनाथ सिंह ने कहा भारत की आत्मनिर्भरता की पहल अपने सहयोगी देशों के साथ साझेदारी के नए प्रतिमान की शुरुआत। ‘मेक इन इंडिया’ की दिशा में हमारे प्रयास न तो खुद को अलग-थलग करना है न ही अकेले चलना है। राजनाथ सिंह ने कहा कि मैं इस बात को रेखांकित करना चाहता हूं कि ‘मेक इन इंडिया’ में ‘मेक फॉर द वर्ल्ड’ शामिल है।
इसे भी पढ़ें: Vande Bharat Express | बंगाल के बोलपुर में वंदे भारत एक्सप्रेस पर नहीं हुई पत्थरबाजी, रेलवे ने जांच के बाद किया दावा
रक्षा मंत्री ने कहा भारत में G20 शिखर सम्मेलन एक प्रमुख भू-राजनीतिक संकट, खाद्य और ऊर्जा सुरक्षा चिंताओं, सतत विकास लक्ष्यों पर तुलनात्मक रूप से धीमी प्रगति, बढ़ते सार्वजनिक ऋण बोझ और तत्काल जलवायु परिवर्तन से संबंधित मुद्दों के व्यापक संदर्भ में हो रहा है।
We're now organising the 14th edition of Aero India-2023 from 13th to 17th February in Bengaluru. Aero India-2023 would, hopefully, surpass the benchmark set in the previous edition with a larger presence of exhibitors and representatives of our friendly countries: Defence Min pic.twitter.com/FEuGut7DeO
— ANI (@ANI) January 9, 2023
रक्षा मंत्रालय ने कहा कि अब हम बेंगलुरु में 13 से 17 फरवरी तक एयरो इंडिया-2023 के 14वें संस्करण का आयोजन कर रहे हैं। उम्मीद है कि एयरो इंडिया-2023 हमारे मित्र देशों के प्रदर्शकों और प्रतिनिधियों की बड़ी उपस्थिति के साथ पिछले संस्करण में निर्धारित बेंचमार्क को पार कर जाएगा।
Delhi: G20 summit in India is taking place in the larger context of a major geopolitical crisis, food & energy security concerns, comparatively slower progress on Sustainable Development Goals, mounting public debt burdens & urgent climate change-related issues: Defence Minister pic.twitter.com/ajmXWG7xVZ
— ANI (@ANI) January 9, 2023
अन्य न्यूज़













