संसदीय दल की बैठक में पहुँचे Chandrababu Naidu ने प्रधानमंत्री Modi की जमकर तारीफ की

By Prabhasakshi News Desk | Jun 07, 2024

संविधान सदन में आयोजित एनडीए संसदीय दल की बैठक में पहुंचे तेलुगु देशम पार्टी के अध्यक्ष चंद्रबाबू नायडू ने भारतीय जनता पार्टी की अध्यक्षता वाले गठबंधन को अपना समर्थन देने की घोषणा कर दी है। बैठक में पहुंचे नायडू ने सभी सांसदों का स्वागत करते हुए कहा कि एनडीए की जीत सिर्फ प्रधानमंत्री मोदी की वजह से हुई है। उन्होंने बिना रुके और थके हुए पूरे चुनाव में कड़ी मेहनत की। उन्होंने दावा किया कि आंध्र प्रदेश में पीएम की रैली के बाद ही टीडीपी को चुनाव में इतनी बड़ी जीत मिल सकी है।


पिछले 10 वर्षों में एनडीए की सरकार में हुए विकास कार्यों को लेकर भी उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ की और कहा कि सरकार की नीतियों के कारण देश का पूरे विश्व में सम्मान बढ़ा है। नायडू ने कहा कि यह देश का सौभाग्य है कि जरूरत के समय में देश को प्रधानमंत्री मोदी जैसा नेता मिला है। यदि हम इस मौके को गंवाते हैं तो यह देश के भविष्य के लिए अच्छा नहीं होगा। बैठक के दौरान उन्होंने बताया कि पिछले 10 वर्षों में देश की आर्थिक वृद्धि दर दुनिया में सर्वाधिक रही है। साथ ही भरोसा जताया कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत निश्चित रूप से आगामी समय में न्यूनतम गरीबी वाला देश बनकर उभरेगा।

प्रमुख खबरें

Freestyle Chess Finals से पहले नीमन ने डाइव चेस चैम्पियनशिप जीती, कार्लसन-एरिगैसी समेत दिग्गज खिलाड़ी पहुंचे दक्षिण अफ्रीका

नीतीश के बेटे निशांत कुमार का राजनीति में पदार्पण? जेडीयू नेताओं ने दिए बड़े संकेत

नए फैशन ट्रेंड: साड़ी के साथ पहनें ये आर्टिफिशियल चोकर, हर कोई करेगा तारीफ

Manoj Bajpayee की इस सीधी-सादी सलाह से अपनी शादी और रिश्तों को मजबूत बनाएं