मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार PM मोदी से मिले चन्नी, बोले- कृषि बिल का झगड़ा समाप्त करने की मांग की

By अनुराग गुप्ता | Oct 01, 2021

चंडीगढ़। पंजाब के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस दौरान कृषि आंदोलन समेत कई मुद्दों पर लंबी बात हुई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद चन्नी ने मीडियाकर्मियों के साथ बातचीत की।

इसे भी पढ़ें: हरीश रावत पर कैप्टन अमरिंदर का पलटवार, बोले- सिद्धू को तानाशाही की क्यों मिली इजाजत?

इस दौरान चन्नी ने बताया कि मुख्यमंत्री बनने के बाद प्रधानमंत्री के साथ सौजन्य भेंट थी, अच्छे माहौल में बातचीत हुई। मैंने उनसे तीन बिल का झगड़ा खत्म करने के लिए कहा है, उन्होंने कहा कि वो भी इसका हल ढूंढना चाहते हैं।

खान खरीदी शुरू हो  

चन्नी ने कहा कि मैंने प्रधानमंत्री मोदी के सामने 3 मुद्दे रखे हैं। उन्होंने कहा कि धान खरीदी 1 अक्टूबर से शुरू होती है लेकिन सरकार ने इस बार 10 अक्टूबर से कर दिया है। ऐसे में मैंने उनसे अनुरोध किया है कि इसे अभी शुरू कराया जाए, जिस पर उन्होंने कहा कि मैं बात करके इसका समाधान निकालूंगा।

जल्द समाप्त हो किसानों का झगड़ा 

चन्नी ने बताया कि मैंने तीन बिल का झगड़ा समाप्त करने की बात कही है। जिसको उन्होंने बड़ी ध्यान से सुना है और मैंने किसानों से बातचीत शुरू करने की बात कही है। जिस पर उन्होंने कहा कि वो भी इसका हल ढूंढना चाहते हैं। 

इसे भी पढ़ें: सिद्धू के ISI से संबंध होने का आरोप लगाने वाले कैप्टन ने NSA डोभाल को सौंपे कई अहम दस्तावेज! 

चन्नी ने कहा कि मैंने कोविड की वजह से बंद हुए भारत-पाकिस्तान कॉरिडोर को तुरंत खोलने के लिए कहा है ताकि श्रद्धालु वहां जाकर अपनी श्रद्धा सुमन भेंट कर सकें।

प्रमुख खबरें

Jammu and Kashmir: पुंछ में एयरफोर्स के काफिले पर आतंकी हमला, कई जवानों के घायल होने की आशंका

RCB vs GT IPL 2024: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात टाइटंस के बीच भिड़ंत, यहां देखें प्लेइंग इलेवन

Prajwal Revanna Sex Scandal: अपहरण मामले में फंसे प्रज्वल के पिता, एचडी रेवन्ना को SIT ने किया गिरफ्तार

20 साल बाद संजय निरुपम की हुई घर वापसी, महायुति को कितना होगा फायदा?