फ्रांस ने फिर छापा पैगंबर मोहम्मद पर विवादित कार्टून, कहा- नहीं झुकेंगे

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 02, 2020

पेरिस। पैगंबर मोहम्मद का कार्टून छापने के बाद 2015 में इस्लामिक चरमपंथियों के हमले का शिकार बनी फ्रांस की व्यंग्यात्मक पत्रिका ‘शार्ली हेब्दो’ एक बार फिर उनके कार्टून छाप रही है। उसने घोषणा की है कि, “इतिहास को दोबारा नहीं लिखा जा सकता न ही मिटाया जा सकता है।” यह घोषणा मंगलवार को की गई। यह जनवरी 2015 में ‘शार्ली हेब्दो’ और उसके दो दिन बाद कोशर सुपरमार्केट में हुए हमलों के लिए चल रहे पहले मुकदमे की पूर्व संध्या पर हुई है। इन हत्याओं ने पूरे यूरोप में इस्लामिक स्टेट संगठन द्वारा हिंसा की नयी लहर शुरू कर दी थी। पत्रिका के कार्यालयों में 12 लोगों समेत 17 लोग मारे गए थे। इनमें तीनों हमलावर भी शामिल थे। बुधवार से शुरू हो रहा मुकदमा 13 पुरुषों और एक महिला के खिलाफ चलेगा जिनपर हथियार एवं अन्य साजो-सामान उपलब्ध कराने का आरोप है।

इसे भी पढ़ें: डोनाल्ड ट्रम्प ने केनोशा हिंसा को बताया ‘‘घरेलू आतंकवाद’’,डेमोक्रेटिक पार्टी के नेताओं को ठहराया जिम्मेदार

इस हफ्ते हास्य चित्रों के साथ प्रकाशित एक संपादकीय में, पत्रिका ने कहा कि भले ही हमलों के बाद से उसने मोहम्मद के कार्टून प्रकाशित करने से इनकार किया था लेकिन मुकदमा शुरू होने के कारण ऐसा करना जरूरी था। संपादकीय में कहा गया, “ यह राजनीतिक या पत्रकारीय कायरता से नहीं उपजा है।” हमलावर, भाई शेरिफ और सैद कोआची ने नरसंहार के बाद जोर से चिल्लाकर कहा था, “हमने पैगंबर का बदला लिया है।” अल-कायदा के नाम पर हमला किए जाने का दावा करते हुए उन्होंने फिर एक घायल पुलिसकर्मी की बेहद करीब से गोली मारकर हत्या कर दी थी और वहां से फरार हो गए। दो दिन बाद, जेल के उनके एक सहयोगी ने यहूदी सब्बात की पूर्व संध्या पर कोशर सुपरमार्केट पर हमला कर, चार बंधकों की हत्या कर दी थी और इस्लामिक स्टेट संगठन से अपना संबंध बताया था।

प्रमुख खबरें

AI का नया अवतार: अब लेगा शॉपिंग के फैसले, एजेंटिक कॉमर्स का बढ़ेगा चलन

Paris Olympics के बाद अंकिता भकत का नया मिशन: 2026 एशियन गेम्स में सोना, बर्फीले अभ्यास से दिखाया दम

पुतिन के घर के पास ड्रोन अटैक का रूस ने आरोप लगाया, ट्रंप ने तुरंत मॉस्को फोन घुमाया

Dubai का बैटल ऑफ द सेक्सेस: खेल की गरिमा पर सवाल, तमाशा ज़्यादा, खेल कम