जींद उपचुनाव में प्रचार के दौरान चौटाला परिवार की लड़ाई सड़कों पर आई

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 23, 2019

जींद उपचुनाव के लिये प्रचार के दौरान हरियाणा विधानसभा में विपक्ष के नेता अभय सिंह चौटाला ने जननायक जनता पार्टी बनाने वाले दुष्यंत चौटाला, नैना चौटाला और दिग्विजय चौटाला पर सीधा हमला बोलते हुए कहा, ‘‘जो अपने परिवार का साथ नहीं दे सकते हैं, मैं उनसे अपना संबंध खत्म करता हूं।’’ वहीं दुष्यंत और दिग्विजय की मां तथा डब्वाली से विधायक नैना चौटाला परिवार में मनमुटाव का जिक्र करते हुए रो पड़ीं।

 

अभय ने परिवार में मनमुटाव और उसके बिखराव के लिए नैना चौटाला को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि दुष्यंत और दिग्विजय ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ मिल कर उनके पिता ओमप्रकाश चौटाला के खिलाफ साजिश की है। दुष्यंत और दिग्विजय की तुलना मुगल बादशाह औरंगजेब से करते हुए अभय ने कहा, ‘‘अगर कोई मेरे माता-पिता के खिलाफ बोलेगा तो मैं चुप नहीं रहूंगा। उन्हें मुंहतोड़ जवाब दूंगा।’

 

उन्होंने कहा कि जब 17 जनवरी को ओमप्रकाश चौटाला का इस शर्त पर पैरोल दी गई थी कि वह किसी राजनीतिक कार्यक्रम में हिस्सा नहीं लेंगे। लेकिन बाद में 19 जनवरी को लगातार तीन बार आदेश बदले गए। शिकायत 21 जनवरी को हुई और आदेश 19 जनवरी को जारी हो गए थे जिससे साफ जाहिर है कि यह एक षड्यंत्र है। अभय ने कहा कि वह इस मामले को लेकर अदालत भी जाएंगे और गृह मंत्री राजनाथ सिंह से इसकी जांच कराने की मांग करेंगे।

 

इसे भी पढ़ें- जींद से पिछड़ापन का टैग हटाने के लिए मेरा विधायक बनना जरूरी: सुरजेवाला

 

दुष्यंत और दिग्विजय की मां तथा डब्वाली से विधायक नैना चौटाला परिवार में मनमुटाव का जिक्र करते हुए रो पड़ीं। उन्होंने आरोप लगाया कि दुष्यंत और जननायक जनता पार्टी को मिल रहे जनता के प्रेम से सभी विपक्षी दल दुखी हैं। इसलिए वह तमाम तरह के आरोप लगा रहे हैं। नैना ने कहा कि कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला जींद की जनता को मूर्ख समझते हैं। वहीं जनता भाजपा को भी परख चुकी है।

 

उपचुनाव में दुष्यंत और दिग्विजय के पक्ष में प्रचार कर रहीं पहलवान बबीता फौगाट ने कहा कि युवाओं में बेरोजगारी वर्तमान की सबसे बड़ी समस्या है और इससे निजात के लिए उपचुनाव में दिग्विजय को वोट देकर उन्हें जीत दिलाएं। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने खिलाड़ियों की अनदेखी की है। उनके लिए कोई नीति नहीं बनाई। कांग्रेस सरकार ने भी खिलाड़ियों पर कोई विशेष ध्यान नहीं दिया था। फौगाट ने कहा, ‘‘जजपा ने मुझे आश्वासन दिया है कि सत्ता में आने पर वह खिलाड़ियों और खेलों के लिए उपयुक्त नीतियां बनाएगी।’’

 

वहीं अपने लिए प्रचार करते हुए दिग्विजय ने कहा कि भाजपा ने पिछले साढ़े चार साल में जींद के विकास पर महज 45 करोड़ रुपये खर्च किए हैं जो ऊंट के मुंह में जीरा की तरह है। उन्होंने आरोप लगाया कि जिले में सड़कों के निर्माण और मरम्मत का काम नहीं हुआ है।

 

इसे भी पढ़ें- इतिहास कैसे अपने आप को दोहराता है, चौटाला परिवार इसका बड़ा उदाहरण है

 

वहीं कांग्रेस सांसद और नेता दीपेन्द्र सिंह हुड्डा ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि इस नाकारा सरकार ने प्रदेश को वर्षों पीछे धकेल दिया है। हुड्डा कांग्रेस प्रत्याशी रणदीप सिंह सुरजेवाला के लिए चुनाव प्रचार कर रहे थे।

 

वहीं भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव, राज्यसभा सदस्य एवं हरियाणा भाजपा प्रभारी अनिल जैन ने कहा कि देश की राजनीति में ऐसा पहला चुनाव है जिसमें विधायक फिर से दूसरी सीट से विधानसभा उपचुनाव लड़ रहा है।

 

प्रमुख खबरें

महाज शतरंज खिलाड़ी ने राहुल गांधी को लेकर किया ये पोस्ट, कहा- मेरे मजाक को विशेषज्ञता के रूप में नहीं...

Eye Lashes Extension: आई लैशेज एक्सटेंशन करवाते समय इन बातों का रखें खास ख्याल, वरना हो सकता है नुकसान

भाजपा में शामिल हुए अरविंदर सिंह लवली, कुछ दिनों पहले ही दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष पद से दिया था इस्तीफा

दिल्ली के कनॉट प्लेस में लावारिस बैग मिला, मचा हड़कंप, जांच में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला