चव्हाण का राउत पर कटाक्ष, चर्चा है कि भाई को मंत्री नहीं बनाए जाने से वह नाराज हैं

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 16, 2020

नयी दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और अंडरवर्ल्ड डॉन करीम लाला की कथित मुलाकातों से जुड़े शिवसेना नेता संजय राउत के दावे को ‘कही-सुनी बात’ करार दिया और उन पर कटाक्ष करते हुए कहा कि भाई को मंत्री नहीं बनाए जाने से राउत के नाराज की होने की चर्चा है। महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि राउत स्पष्ट वक्ता हैं और उन्हें यह नहीं पता कि उन्होंने किस संदर्भ में यह बात कही है।

 

चव्हाण ने साथ बातचीत में कहा, ‘‘उन्होंने किस संदर्भ में बयान दिया मुझे नहीं पता। उन्होंने बयान वापस लिया तो इस पर ज्यादा चर्चा नहीं करना चाहूंगा।’’ उन्होंने दावा किया, ‘‘ वह चाहते थे कि उनके भाई साहब को मंत्री बनाया जाए। चर्चा है कि वह नाराज हैं।’’ चव्हाण ने कहा, ‘‘वह हमेशा से स्पष्ट वक्ता रहे हैं। उनके पास (दावों का) ठोस सबूत नहीं होगा। उस वक्त कही सुनी-बातें होती थीं। जब मुंबई में अंडरवर्ल्ड था तो उस वक्त ऐसी चर्चा होती है। यह सब अफवाहें हैं।’’

इसे भी पढ़ें: राउत की टिप्पणी के बाद भाजपा ने महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ गठबंधन पर साधा निशाना

गौरतलब है कि राज्यसभा सदस्य राउत ने बुधवार को पुणे में लोकमत मीडिया समूह के एक समारोह में साक्षात्कार के दौरान दावा किया था कि ‘‘इंदिरा गांधी करीम लाला से पायधोनी (दक्षिण मुम्बई में) मुलाकात करती थीं।’’ राउत ने गुरूवार को अपनी टिप्पणी वापस लेते हुए कहा, ‘‘अगर किसी को लगता है कि मेरे बयान से इंदिरा गांधी की छवि खराब हुई है या किसी की भावनाएं आहत हुई हैं तो मैं इसे वापस लेता हूं।’’

प्रमुख खबरें

Andhra Pradesh में सोमवार को दो जनसभाओं को संबोधित करेंगे प्रधानमंत्री मोदी

Prime Minister Modi ओडिशा पहुंचे, दो चुनावी रैलियों को करेंगे संबोधित

Kerala: तनूर में लगभग दो करोड़ रुपये का सोना लूटने पर पांच लोग गिरफ्तार

Mehbooba Mufti को मत मांगने के लिए बच्ची का इस्तेमाल करने पर कारण बताओ नोटिस जारी