विधायक का नाम लेकर चल रही थी ठगी, गोरखपुर की साइबर क्राइम टीम ने किया गिरफ्तार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 01, 2021

कुशीनगर में तमकुही राज के तकिया सुजान गांव का निवासी एकराब ने   बीते दिसंबर को एसबीआई के नौसा शाखा ब्रांच  पर शाखा के मैनेजर को फोन करके अपना नाम कैंपियरगंज के विधायक फतेह बहादुर सिंह को बताया तथा विधायक के  खाते से 5.75 लाख रुपये को पाटलिपुत्र के आई सी आई सी आई ब्रांच में ट्रांसफर करवा लिया| 

इसे भी पढ़ें: म्यांमार: सैन्य सरकार के विरोधियों ने 2008 के संविधान को किया अमान्य घोषित, बढ़ा विवाद 


अपने कार्य को अमलीजामा पहनाने के लिए जालसाज ने बैंक मैनेजर को एक मेल भेजा लेकिन बैंक मैनेजर ने बिना किसी पुष्टि किए ₹575000 उस जालसाज के अकाउंट में ट्रांसफर कर दिए|


इस घटना को संज्ञान में लेने के बाद कैंपियरगंज विधायक फतेह बहादुर सिंह ने अपना अकाउंट बैलेंस चेक करवाया तथा इस जालसाजी के खिलाफ गोरखपुर साइबरक्राइम थाना में रिपोर्ट भी दर्ज कराया|

इसे भी पढ़ें: भारतीय सेना का 'मिलिट्री फार्म' इस वजह से हुआ बंद, एक सदी से ज्यादा का है इतिहास 

विधायक के तहरीर देने के बाद साइबर क्राइम के एसपी डॉ महेंद्र पाल सिंह और उनकी टीम ने मुखबिर के सूचना देने पर जालसाज आरोपी को स्टेशन से पकड़ा गया तथा मुख्य आरोपी सलाउद्दीन की खोज में एसपी और उनकी टीम  निरंतर प्रयास कर रही है|

प्रमुख खबरें

Sydney Terror Attack । बॉन्डी बीच पर बच्चों समेत 12 की मौत, यहूदी उत्सव था निशाना

कैसे मैनेज करें प्रीमेंस्ट्रुअल सिंड्रोम? राहत पाने के लिए इन 5 न्यूट्रिशन हैक्स को अपनाएं

बॉन्डी बीच पर हुए भयानक हमले की PM Modi ने की कड़ी निंदा, पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना जताई

उद्योगपति मगनभाई पटेल का HIV पीड़ितों के लिए बड़ा योगदान