By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 10, 2019
चेन्नई। गत चैम्पियन चेन्नईयिन एफसी ने शनिवार को यहां हीरो इंडियन सुपर लीग मैच में शीर्ष पर चल रही बेंगलुरू एफसी को 2-1 से हराकर इस सत्र में दूसरी जीत दर्ज की। चेन्नईयिन ने पहले हाफ में 2-0 से बढ़त बना ली थी और उसने बेंगलुरू एफसी की कड़ी चुनौती को पस्त कर दिया।
पिछले साल की उप विजेता बेंगलुरू एफसी 15 मैचों में 31 अंक हैं और उसे प्लेआफ में जगह बनाने के लिये इंतजार करना होगा। वहीं चेन्नईयिन के 15 मैचों में आठ अंक हो गये हैं लेकिन वह अब भी तालिका में निचले स्थान पर बनी हुई है।