IPL 2024: चेन्नई में CSK मैचों की टिकटों की अवैध बिक्री में 12 लोग गिरफ्तार हुए

By Kusum | Apr 24, 2024

आईपीएल 2024 चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार खिलाड़ी और पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की एक झलक पाने के लिए ऐसी मारामारी मची है कि फैंस टिकटों को अवैध में खरीदकर भी स्टेडियम पहुंचना चाहते हैं। ग्रेटर चेन्नई सिटी पुलिस ने इंडियन प्रीमियर लीग क्रिकेट मैच टिकटों की अवैध बिक्री के आरोप में 10 मामलों में 12 लोगों को गिरफ्तार किया है। 


मंगलवार, को चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच आईपीएल का मुकाबला खेला गया। चेपॉक में खेले गए इस मैच में चेन्नई पुलिस आयुक्त संदीप राय राठौड़ के आदेश के अनुसार, स्टेडियम के आसपास और आसपास के इलाकों में काले बाजार में टिकट बेचने में शामिल लोगों को पकड़ने के लिए पुलिस टीमें गहन गिगरानी में लगी हुई थीं।


वहीं पुलिस ने ज्यादा कीमत पर टिकट बेचने के आरोप में आंध्र प्रदेश के 38 वर्षीय टी एलुमलाई, ट्रिप्लिकेन के 38 वर्षीय हयातबाशा नूर मोहम्मद, टी नगर के 20 वर्षीय एसएस हयाम, 27 वर्षीय एस किशोर और आठ अन्य को गिरफ्तार किया। उनके पास से 1,40,396 मूल्य के 56 टिकट जब्त किय हैं। 

प्रमुख खबरें

Rahul Gandhi के रायबरेली से चुनाव लड़ने पर साधा निशाना, जमशेदपुर की जनता को PM Modi ने याद दिलाई अपनी गारंटियां

Uttar Pradesh : पांचवें चरण में पांच केंद्रीय मंत्रियों, कांग्रेस नेता Rahul Gandhi की प्रतिष्ठा दांव पर

Bibhav Kumar की गिरफ्तार के खिलाफ सड़क पर उतरकर Arvind Kejriwal का प्रदर्शन, Swati Maliwal ने कसा तंज

पाक विदेश मंत्री Ishaq Dar ने कहा- ‘भारी शुल्क’ की वजह से निलंबित हैं भारत के साथ व्यापारिक संबंध