Chhattisgarh: दंपति और उनके दो नाबालिग बच्चों के शव पेड़ से लटकते मिले

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 02, 2023

जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के एक गांव के बाहरी इलाके में रविवार को एक दंपति और उसके दो नाबालिग बच्चों के शव पेड़ से लटकते मिले। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पुलिस को आशंका है कि दंपति ने अपने बच्चों को मारने के बाद आत्महत्या कर ली। अधिकारी ने बताया कि बागीचा थाना क्षेत्र के सामरबर गांव के बाहरी इलाके में राजू राम (28), उसकी पत्नी भिनसारीं बाई (22), पांच साल की बेटी देवंती बाई और तीन साल के बेटे देवन साईं के शव एक पेड़ से लटकते पाए गए।

इसे भी पढ़ें: Himachal Pradesh: चंबा में भूस्खलन से एक की मौत, लाहौल हिमस्खलन की चपेट में

उन्होंने कहा कि राजू राम का परिवार सामरबर गांव में रहता था और पहाड़ी कोरवा समुदाय से ताल्लुक रखता था। पहाड़ी कोरवा विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूह (पीवीटीजी) के दायरे में आता है। अधिकारी के मुताबिक, प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि दंपति ने आत्महत्या करने से पहले अपने बच्चों की हत्या कर दी। उन्होंने कहा कि हालांकि, मौत की असली वजह मामले की गहन जांच के बाद ही पता चल सकेगी। अधिकारी के अनुसार, मामले की जांच शुरू कर दी गई है और घटना के संबंध में जल्द मुकदमा दायर किया जाएगा।

प्रमुख खबरें

Kitchen Cleaning Hacks: किचन चिमनी की चिकनाई पल भर में गायब, बिना जाली निकाले चमकाएं नई जैसी, जानें ये सीक्रेट हैक

अटल की 101वीं जयंती पर लखनऊ में राष्ट्र प्रेरणा स्थल का उद्घाटन, PM मोदी ने किया महान नायकों को नमन

Study Abroad Tips: स्मार्ट स्टडी Abroad प्लान, जनवरी इनटेक के छिपे फायदे, जिन्हें जानकर आप भी चौंक जाएंगे

5 रुपये की थाली वाली अटल कैंटीन का CM रेखा गुप्ता ने किया शुभारंभ