छत्तीसगढ़ के भिलाई में दूषित पानी पीने से दो लोगों की मौत, 70 अस्पताल में भर्ती

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 25, 2022

जिले के भिलाई में दूषित पानी पीने के कारण डायरिया से ग्रस्त दो लोगों की मौत हो गई और 70 लोग अस्पताल में भर्ती हैं। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। दुर्ग मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर जे. पी. मेशराम ने बताया कि पिछले दो दिनों में बीमार होने के कारण 91 लोग अस्पताल में भर्ती कराए गए हैं, जिनमें से दो लोगों एम. माधवी (12) और कुश दहाड़िया (31) की मौत हो गई है।

उन्होंने बताया, ‘‘बीमारों को बैकुठ धाम के शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, सदर अस्पताल, बीएम शाह अस्पताल और भिलाई के एसएस अस्पताल और पावर हाउस इलाके के अम्बे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

प्रमुख खबरें

Election Commission ने AAP को चुनाव प्रचार गीत को संशोधित करने को कहा, पार्टी का पलटवार

Jammu Kashmir : अनंतनाग लोकसभा सीट के एनपीपी प्रत्याशी ने अपने प्रचार के लिए पिता से लिये पैसे

Mumbai में बाल तस्करी गिरोह का भंडाफोड़, चिकित्सक समेत सात आरोपी गिरफ्तार

‘आउटर मणिपुर’ के छह मतदान केंद्रों पर 30 अप्रैल को होगा पुनर्मतदान