भोपाल में बिना लाइसेंस के नहीं बेच सकेंगे चिकन मटन

By सुयश भट्ट | Dec 03, 2021

भोपाल। राजधानी भोपाल में अब लाइसेंस के बिना नहीं खोल सकेंगे चिकन-मटन और मछली की दुकाने। गुरुवार को चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने इसकी जानकारी दी। वहीं मंत्री ने भोपाल कलेक्टर को एक पत्र भी जारी किया है।

मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि बिना लाइसेंस की भोपाल में लोग चिकन-मटन और मछली नहीं बेच पाएंगे। लाइसेंस लेने वाले दुकानदारों को ही मटन-चिकन बेचने की इजाजत दी जाएगी। इसके साथ ही अधिकारियों को सभी दुकानों के लाइसेंस चेक करने के निर्देश दे दिया गया है। वहीं शहर में जगह-जगह लगने वाली मांस मछली की दुकानें एक निश्चित तय स्थान पर लगाने का आदेश दिया गया है। 

अब इस आदेश का विरोध भी शुरू हो गया है। मंत्री के बयान पर कांग्रेस ने पलटवार किया है। कांग्रेस ने कहा कि बीजेपी मंत्रियों में कंपटीशन चल रहा है कौन ज्यादा उल जुलूल बयान देता है। एमपी सरकार के मंत्री काम कुछ करते नहीं है। सिर्फ बयानबाजी कर रहे हैं।

प्रमुख खबरें

Punjab में कमल खिलने की कोई संभावना नहीं है: CM Bhagwant Mann

Supreme Court ने मप्र सरकार को फटकार लगाई, महिला को 60 दिन के अंदर नियुक्त करने को कहा

American Air Force ने एआई संचालित एफ-16 लड़ाकू जेट उड़ाया

Pakistan: बलूचिस्तान प्रांत में बम विस्फोट में पत्रकार समेत तीन लोगों की मौत