चिदंबरम को तिहाड़ में जेल नंबर सात में रखा जा सकता है

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 05, 2019

नयी दिल्ली। आईएनएक्स मीडिया भ्रष्टाचार मामले में बृहस्पतिवार को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजे गए पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम को तिहाड़ में जेल नंबर सात में रखा जा सकता है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। जेल नंबर सात में आम तौर पर प्रवर्तन निदेशालय से जुड़े मामले के आरोपियों को रखा जाता है। 

इसे भी पढ़ें: चिदंबरम की जमानत याचिका खारिज, भेजे गए तिहाड़ जेल

गौरतलब है कि दिल्ली की एक अदालत ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता को तिहाड़ भेजने के आदेश दिए हैं, और वह 19 सितंबर तक न्यायिक हिरासत में रहेंगे। अदालत ने चिदंबरम को उनकी दवाइयां जेल में ले जाने की मंजूरी दी और उन्हें तिहाड़ जेल में अलग कोठरी में रखने का निर्देश दिया है क्योंकि उन्हें जेड़-सुरक्षा मिली हुई थी। एक अधिकारी ने कहा,‘‘उन्हें जेल नंबर सात में रखा जाएगा । हमें अभी अदालत का आदेश प्राप्त नहीं हुआ है। आदेश के अनुरूप पर्याप्त इंतजाम किए जाएंगे।’’

 

प्रमुख खबरें

Mehbooba Mufti को मत मांगने के लिए बच्ची का इस्तेमाल करने पर कारण बताओ नोटिस जारी

BSF के जवान ने अज्ञात कारणों के चलते BSF चौकी परिसर में फाँसी लगाकर की आत्महत्या

SP ने आतंकवादियों के खिलाफ मुकदमे वापस लेने की कोशिश की, राम का अपमान किया: Adityanath

तापीय बिजली संयंत्रों के पास मानक के मुकाबले 68 प्रतिशत कोयले का भंडार: सरकारी आंकड़ा