चिदंबरम को गलत तरीके से फंसाया जा रहा है: शरद पवार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 06, 2018

वाशी (महाराष्ट्र)। राकांपा अध्यक्ष शरद पवार ने आरोप लगाया कि नरेन्द्र मोदी सरकार पी. चिदंबरम और ममता बनर्जी जैसी राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों को निशाना बनाने के लिए सत्ता का ‘‘दुरूपयोग’’ कर रही है। उन्होंने 2019 के आम चुनावों में विपक्षी दलों को एकजुट करने की भूमिका निभाने की भी पेशकश की। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व वित्त मंत्री चिदंबरम से एयरसेल-मैक्सिस और आईएनएक्स मीडिया सौदा मामलों में क्रमश: प्रवर्तन निदेशालय और सीबीआई पूछताछ कर रही है। 

 

पवार ने वाशी में कहा, ‘‘भाजपा सरकार प्रयास कर रही है कि सत्ता का दुरुपयोग कर पी . चिदंबरम को गलत तरीके से फंसाया जाए। इसी तरह पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से जुड़े लोगों पर छापेमारी की जा रही है।’’ उन्होंने आरोप लगाए कि कर्नाटक चुनावों के दौरान कांग्रेस के 40 विधायकों पर भी छापेमारी की गई। उन्होंने कहा, ‘‘बहरहाल, कर्नाटक के लोगों ने उन्हें (भाजपा) सबक सीखा दिया। केंद्र सरकार सत्ता का दुरुपयोग कर रही है और समय आ गया है कि इस सरकार को हटाया जाए।’’

 

वह विपक्षी दलों के नेताओं को संबोधित कर रहे थे जिसमें कांग्रेस और पीजेंट्स एंड वर्कर्स पार्टी (पीडब्ल्यूपी) के नेता शामिल थे। ये नेता महाराष्ट्र विधान परिषद् के कोंकण स्नातक क्षेत्र से राकांपा उम्मीदवार नजीब मुल्ला का समर्थन कर रहे हैं जिसके लिए द्विवार्षिक चुनाव 25 जून को होने वाले हैं। सभी विपक्षी दलों को एकजुट करने में भूमिका निभाने की पेशकश करते हुए पवार ने कहा कि अगले लोकसभा चुनावों में भाजपा का मुकाबला करने के लिए विपक्षी दलों को एक साथ आना चाहिए। 

प्रमुख खबरें

London Mayor Election: लंदन का मेयर कौन? आज भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबला, सादिक खान को चुनौती दे रहे दिल्ली के तरुण गुलाटी

लॉन्च होने जा रही Bajaj Pulsar NS400, जानें क्या होगा खास और कितनी है कीमत

झारखंड कांग्रेस का X अकाउंट क्यों कर दिया गया सस्पेंड? जानें कौन सा फेक वीडियो पोस्ट करने पर गिरी गाज

कांग्रेस नेता Vikramaditya Singh ने भाजपा की Kangana Ranaut को खुली बहस की चुनौती दी