चिदंबरम की जमानत याचिका खारिज, भेजे गए तिहाड़ जेल

By अंकित सिंह | Sep 05, 2019

पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम को बड़ा झटका लगा है। दो दिन की सीबीआई की हिरासत अवधि समाप्त होने के बाद आईएनएक्स मीडिया मामले में कोर्ट ने कहा कि उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा जाए। कोर्ट के इस फैसले के बाद चिदंबरम को तिहाड़ जेल भेज दिया गया। कोर्ट का यह फैसला चिदंबरम के साथ-साथ कांग्रेस के लिए भी बड़ा झटका है।  

 

इससे पहले चिदंबरम को विशेष अदालत लाया गया। इससे कुछ ही घंटे पहले कांग्रेस नेता ने उनके खिलाफ जारी गैर जमानती वारंट को चुनौती देने वाली याचिका वापस ले ली थी। गैर जमानती वारंट जारी किये जाने के बाद चिदंबरम को सीबीआई की हिरासत में भेजा गया था। चिदंबरम को अब 14 दिन तिहाड़ जेल में बिताने होंने। चिदंबरम ने अपने लिए तिहाड़ जेल में कुछ सुविधाओं की भी मांग की है।  

 

प्रमुख खबरें

Narendra Modi In Odisha | ओडिशा में पीएम मोदी की चुनावी सभाएं, कहा- डबल इंजन सरकार का भरोसा, बीजेपी ने जो कहा वो करके दिखाया

CICSE 2024 का रिजल्ट हुआ जारी, लड़कियों ने मारी बाजी

शुरुआती कारोबार में आई तेजी, सेंसेक्स 74,206 के पार, निफ़्टी भी 93 अंक चढ़ा

सुप्रिया सुले बनाम सुनेत्रा पवार!! बारामती लड़ाई से पहले अजीत पवार ने भतीजे रोहित पवार का मजाक उड़ाया, जानें क्या कर दिया कमेंट