साइकिल चलाकर सचिवालय पहुंचे हरियाणा के मुख्यमंत्री

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 03, 2019

चंडीगढ़। विश्व साइकिल दिवस के अवसर पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर सोमवार को अपने सरकारी आवास से सचिवालय साइकिल से गये। खट्टर के सुरक्षा अधिकारी, उनके मीडिया सलाहकार राजीव जैन और कुछ अन्य अधिकारी भी करीब 1.5 किलोमीटर की यात्रा के दौरान उनके साथ थे। कार्यालय पहुंचने के बाद खट्टर ने संवाददाताओं से कहा कि उनकी सरकार ने फरीदाबाद, गुरूग्राम और करनाल में साइकिलों के लिए अलग रास्ता बनाए जाने को मंजूरी प्रदान कर दी है।

इसे भी पढ़ें: मोदी कैबिनेट में सबसे ज्यादा भागीदारी यूपी की रही

उन्होंने बताया, ‘‘हमने इन तीनों शहरों में मंजूरी देने के साथ शुरूआत की है। बाद में, हम पंचकूला, हिसार और रोहतक में साइकिल मार्गों का निर्माण कर सकते हैं।’’ इस अवसर पर उन्होंने लोगों से साइकिल चलाने का अनुरोध किया ताकि इससे होने वाले लाभ उन्हें मिल सकें। उन्होंने कहा कि साइकिल सस्ती है और यात्रा के लिए पर्यावरण के अनुकूल भी है। इससे स्वास्थ्य लाभ भी होगा और अगर अधिक से अधिक लोग साइकिलों का इस्तेमाल करें तो सड़कों पर वाहनों की संख्या कम करने में भी मदद मिलेगी। 

प्रमुख खबरें

Mehbooba Mufti को मत मांगने के लिए बच्ची का इस्तेमाल करने पर कारण बताओ नोटिस जारी

BSF के जवान ने अज्ञात कारणों के चलते BSF चौकी परिसर में फाँसी लगाकर की आत्महत्या

SP ने आतंकवादियों के खिलाफ मुकदमे वापस लेने की कोशिश की, राम का अपमान किया: Adityanath

तापीय बिजली संयंत्रों के पास मानक के मुकाबले 68 प्रतिशत कोयले का भंडार: सरकारी आंकड़ा