Assam और Meghalaya के मुख्यमंत्री बुधवार को सीमा विवाद पर चर्चा करेंगे

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 24, 2023

असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा और मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा बुधवार को यहां मिलेंगे और शेष छह इलाकों में सीमा को लेकर दोनों राज्यों के बीच जारी मतभेदों को हल करने को लेकर चर्चा करेंगे। यह सीमा विवाद हल करने को लेकर दूसरे दौर की वार्ता की पहली बैठक होगी। असम के मुख्यमंत्री ने मंगलवार को कहा कि वह औरसंगमा बैठक के बाद विवादित इलाकों का दौरा भी करेंगे। उन्होंने कहा, मेघालय के मुख्यमंत्री कल यहां आएंगे और शेष छह इलाकों में सीमा को लेकर चल रहे विवाद को हल करने को लेकर विचार विमर्श करेंगे।

मेघालय के मुख्यमंत्री कार्यालय के एक अधिकारी ने शिलांग में पीटीआई- को बताया कि दोनों राज्यों के बीच दूसरे दौर की वार्ता की यह पहली बैठक होगी। पूर्वोत्तर के दोनों राज्यों के बीच सीमा वार्ता का पहला दौर पिछले साल मार्च में हुआ था जब दोनों मुख्यमंत्रियों ने छह इलाकों में चल रहे सीमा विवाद को खत्म करने के लिए दिल्ली में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की उपस्थिति में एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए थे। असम और मेघालय 884.9 किलोमीटर लंबी अंतरराज्यीय सीमा साझा करते हैं और दोनों राज्यों के बीच 12 इलाकों में सीमा को लेकर पुराना विवाद है। मेघालय, असम से अलग होकर 1972 में नये राज्य के रूप में अस्तित्व में आया था, तभी से दोनों राज्यों के बीच सीमा को लेकर विवाद चल रहा है।

प्रमुख खबरें

देश को दिशा दिखाता था बिहार, राहुल-तेजस्वी पर PM का वार, बोले- दोनों शहजादों के रिपोर्ट कार्ड एक जैसे

लोकसभा चुनावों में धराशायी विपक्ष के टूलकिट आधारित मुद्दे !

PBKS vs CSK: पंजाब के खिलाफ लगातार दूसरे मैच में जीत दर्ज करना चाहेगी चेन्नई सुपर किंग्स

क्या है संविधान के आर्टिकल 361 की कहानी? गंभीर से गंभी आरोपों में भी राज्यपाल को मिली है इम्यूनिटी