बाइडेन के बयान के बाद भड़का ड्रैगन, कहा- दुनिया में है केवल एक चीन और ताइवान उसका हिस्सा

By अभिनय आकाश | Sep 19, 2022

चीन ने ताइवान के मुद्दे को लेकर अमेरिका पर करारा हमला बोला है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता माओ निंग ने एक नियमित मीडिया ब्रीफिंग में कहा कि चीन राष्ट्र को अलग करने वाली गतिविधियों के जवाब में सभी आवश्यक उपाय करने का अधिकार सुरक्षित रखता है। हम शांतिपूर्ण तरीके से ताइवान को शामिल करने की पूरी कोशिश करेंगे। इसके साथ ही माओ निंग ने साफ किया कि अलगाव के उद्देश्य से किसी भी गतिविधि को चीन बर्दाश्त नहीं करेंगा।

इसे भी पढ़ें: ड्रैगन से पंगा लेने के लिए तैयार अमेरिका? बाइडन बोले- चीन के हमला करने की स्थिति में ताइवान की रक्षा करेगा US

चीन ने अमेरिका से ताइवान से संबंधित मुद्दों को "सावधानीपूर्वक और ठीक से" डील करने का आग्रह भी किया।  इसके साथ ही माओ ने ताइवान की स्वतंत्रता के प्रयास के लिए अलगाववादी ताकतों को गलत संकेत नहीं भेजने की बात करते हुए कहा कि अमेरिका को चीन-अमेरिका संबंधों और ताइवान में शांति को गंभीर रूप से नुकसान नहीं पहुंचाने की चेतावनी भी दी। माओ ने कहा कि दुनिया में केवल एक चीन है, ताइवान चीन का हिस्सा है। पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना की सरकार चीन की एकमात्र वैध सरकार है।

इसे भी पढ़ें: मानवाधिकारों की आलोचना के बावजूद चीन संयुक्त राष्ट्र के साथ संबंधों को महत्व देता है

बता दें कि अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा था कि यदि चीन ताइवान पर हमला करने की कोशिश करता है, तो अमेरिकी बल उसकी रक्षा करेंगे। चीन इस स्वशासित द्वीप पर अपना दावा करता है। समाचार चैनल ‘सीबीएस न्यूज’ पर प्रसारित ‘60 मिनट्स’ कार्यक्रम के दौरान एक साक्षात्कार में बाइडन से पूछा गया कि ‘‘यदि चीन ताइवान पर हमला करता है, तो क्या अमेरिकी बल, अमेरिकी पुरुष एवं महिलाएं उसकी रक्षा करेंगे।’’ इसके जवाब में बाइडन ने ‘‘हां’’ कहा।

प्रमुख खबरें

इनकी नीयत में खोट है, इटावा में PM Modi ने खोली Samajwadi Party और Congress के तुष्टिकरण की पोल

संविधान की प्रस्तावना नहीं बदलेगी भाजपा सरकार, आरक्षण रहेगा बरकरार : Rajnath Singh

क्या आप भी बार-बार जिम जाना स्किप करते हैं? आज ही फॉलो करें ये टिप्स

अस्थायी रूप से निलंबित किए गए Bajrang Punia, पहलवान ने दी सफाई, NADA पर लगाया ‘एक्सपायर हो चुकी किट’ देने का आरोप