चीन ने कोविड-19 के दो और टीको को वृहद उपयोग की मंजूरी दी, अब टीकाकरण के लिए चार टीके हैं

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 26, 2021

ताइपे। चीन ने बृहस्पतिवार को कोविड-19 के दो और टीको को वृहद उपयोग की मंजूरी दी और उसके टीकों की संख्या बढ़ गयी है। नेशनल मेडिकल प्रोडक्ट्स एडमिनिस्ट्रेशन ने कैनसिनो बायोलोजिक्स और सरकारी कंपनी सिनोफार्म के एक-एक टीके को सशर्त मंजूरी दी। दोनों ही टीके आपात उपयोग मंजूरी के तहत पहले ही लोगों के चुनिंदा समूहों में लगाये जा रहे हैं। चीन के पास अब अपने लोगों का टीकाकरण करने के लिए चार टीके हैं। 

इसे भी पढ़ें: अमेरिका में कोरोना का कोहराम जारी, अब तक संक्रमण के कारण पांच लाख लोगों की हुई मौत 

कैनसिनो ने कहा कि एक खुराक वाला उसका टीका खुराक दिये जाने के 28 दिन के बाद 65.28 फीसदी प्रभावी है। उसका दो से लेकर आठ डिग्री के तापमान में तक भंडारण किया जा सकता है। किसी चीनी कंपनी का यह पहला कोविड-19टीका है जिसकी एक खुराक की ही जरूरत होगी। वुहान इंस्टीट्यूट ऑफ बायोलोजिक्स की सहायक कंपनी सिनोफार्म ने कहा कि उसका टीका 72.51 फीसद कारगर है।

प्रमुख खबरें

लगातार कम स्कोर वाली पारियों के दौरान सही लोगों के बीच में रहने की कोशिश कर रहा था: Jaiswal

Dhoni मेरे क्रिकेट करियर में पिता जैसी भूमिका निभा रहे हैं, उनकी सलाह से लाभ मिलता है: Pathirana

Adani समूह की कंपनी APSEZ की Philippines में बंदरगाह बनाने की योजना

Kotak Bank का शुद्ध लाभ मार्च तिमाही में 25 प्रतिशत बढ़कर 5,302 करोड़ रुपये रहा