मांस में दवा पाए जाने के बाद चीन ने ऑस्ट्रेलियाई बीफ कंपनी से आयात पर लगाई रोक

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 28, 2020

बीजिंग। चीन ने ऑस्ट्रेलियाई के एक बीफ उत्पादक के मांस में एक प्रतिबंधित दवा पाए जाने की रिपोर्ट के बाद, उससे आयात पर प्रतिबंध लगा दिया।दूसरी ओर ऑस्ट्रेलियाई अधिकारियों ने कहा है कि वे समस्या को हल करने के लिए काम कर रहे हैं। चीन के सीमा शुल्क सामान्य प्रशासन ने कहा कि जॉन डी वारविक लिमिटेड से आयात किए गए बीफ में प्रतिबंधित रसायन क्लोरैम्फेनिकॉल पाया गया है, जिसे नष्ट कर दिया गया। ऑस्ट्रेलिया के कृषि मंत्री डेविड लिटिलपार्ड ने एक बयान में कहा कि उनके विभाग को इस घटना के बारे में जानकारी मिली है और उन्होंने कंपनी से इसके बारे में बात की है।

इसे भी पढ़ें: बाजार में बढ़त, सेंसेक्स 200 अंकों से ज्यादा चढ़ा;निफ्टी 11,600 के पार

उन्होंने बताया कि विभाग इस संबंध में चीनी अधिकारियों को आश्वासन देने के लिए काम कर रहा है। ऑस्ट्रेलियन ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन ने लिटिलपार्ड के हवाले से कहा कि इस प्रतिबंध में कुछ भी दुर्भावनापूर्ण नहीं है।

प्रमुख खबरें

Election Commission ने AAP को चुनाव प्रचार गीत को संशोधित करने को कहा, पार्टी का पलटवार

Jammu Kashmir : अनंतनाग लोकसभा सीट के एनपीपी प्रत्याशी ने अपने प्रचार के लिए पिता से लिये पैसे

Mumbai में बाल तस्करी गिरोह का भंडाफोड़, चिकित्सक समेत सात आरोपी गिरफ्तार

‘आउटर मणिपुर’ के छह मतदान केंद्रों पर 30 अप्रैल को होगा पुनर्मतदान