China ने तोड़ा समझौता, जयशंकर ने दुनिया को बताया चीन का पूरा सच

By अभिनय आकाश | Sep 28, 2023

भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने वैश्विक मंच से चीन को एक बार फिर से लताड़ लगाई है। जयशंकर ने कहा कि चीन अभी तक यह नहीं बता पाया है कि गलवान में झड़प क्यों हुई थी। यह देखना बाकी है कि वे क्या करेंगे। उन्होंने भारत-चीन द्विपक्षीय संबंधों को भी बहुत असामान्य बताया। भारत में अमेरिकी राजदूत केनेथ जस्टर के नेतृत्व में 'काउंसिल फॉर फॉरेन रिलेशंस' की बैठक में जयशंकर (एस जयशंकर) ने तंज के लहजे में चीन के बारे में टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि भारत के साथ चीन के रिश्ते कभी सामान्य नहीं रहे। सीमा पर हमेशा दबाव रहता है।

इसे भी पढ़ें: भारत और अमेरिका को एक साथ काम करने की जरूरत, जयशंकर ने ऐसा क्यों कहा?

2020 में पीएलए गलवान में बेवजह हमारी सेना के साथ झड़प में शामिल था। बीजिंग की ओर से आज तक कोई उचित स्पष्टीकरण नहीं दिया गया है। चीन बहुत निंदक है। विदेश मंत्री की बात से साफ है कि भारत-चीन के रिश्ते कभी भी सामान्य नहीं रहे हैं। गौरतलब है कि 15 जून 2020 को गलवान घाटी में भारत और चीन की सेनाएं आमने-सामने हो गई थीं. दोनों पक्षों के सैनिक लोहे की छड़ों और कंटीले तारों से कई घंटों तक लड़ते रहे। इस खूनी मुठभेड़ में 20 भारतीय जवान शहीद हो गए। 1975 के बाद यह पहली बार है कि वास्तविक नियंत्रण रेखा पर जानमाल का नुकसान हुआ है। झड़प के बाद सीमा पर एक तरह से युद्ध की स्थिति बन गई। आख़िरकार, दोनों देशों की सेनाओं ने स्थिति को शांत करने के लिए कई दौर की बातचीत की। हालांकि, गर्मी थोड़ी कम होने के बावजूद तनाव कम नहीं हुआ । 

इसे भी पढ़ें: Swag Se Swagat: जो आए लेके दिल में मोहब्बत, उसको गले लगाया, विरोधियों को समय-समय पर आईना भी दिखाया, भारत की धाक जमाने में कैसे मोदी को मिला जयशंकर का साथ

बता दें कि गलवान के अलावा दोनों देशों के बीच कई मुद्दों पर तनाव बढ़ा है. दक्षिण चीन सागर में लाल सेना की आक्रामकता के खिलाफ अमेरिका और भारत एकजुट हो गए हैं। बढ़ती गर्मी के बीच बीजिंग ने 28 अगस्त को एक नया नक्शा जारी करके नई दिल्ली के साथ अपना गतिरोध बढ़ा दिया। अक्साई चीन पर भी बीजिंग अपना दावा करता है। जिसके चलते चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग जैसे विश्लेषक भारत में आयोजित जी-20 सम्मेलन में शामिल नहीं हुए। 

प्रमुख खबरें

No Foundation Makeup Tips: बिना फाउंडेशन के पाएं Alia Bhatt का मेकअप लुक, ट्राई करें ये हैक्स

VB-G RAM G Bill: शशि थरूर का केंद्र सरकार पर कटाक्ष: राम का नाम बदनाम ना करो

Shiksha Adhishthan Bill: धर्मेंद्र प्रधान बोले- विश्वविद्यालयों के नियमन, मानक निर्धारण और प्रत्यायन में एकरूपता लाने की आवश्यकता

Sansad Diary: G Ram G Bill लोकसभा में पेश, विपक्ष ने गांधी जी का नाम हटाने का किया विरोध