चीन के राष्ट्रपति ने रूस पर पाबंदियों की आलोचना की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 09, 2022

बीजिंग|  चीन ने कहा है कि राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुअल मैक्रों और जर्मन चांसलर ओलाफ शॉल्त्स के साथ वार्ता में यूक्रेन के खिलाफ हमले के लिए रूस पर लगाए गए प्रतिबंधों की आलोचना करते हुए इसे सभी पक्षों के लिए ‘‘नुकसानदेह’’ बताया।

चीन ने रूस का समर्थन करते हुए अमेरिका और उसके सहयोगी देशों को संघर्ष को भड़काने के लिए दोषी ठहराया है। चीन संयुक्त राष्ट्र में इस विषय पर मतदान से भी दूर रहा कि क्या मास्को की उसके कृत्यों के लिए निंदा की जानी चाहिए।

मंगलवार के संवाद के बारे में चीनी सरकारी प्रसारक ‘सीसीटीवी’ के मुताबिक शी ने संघर्ष पर गहरा दुख जताया और सभी पक्षों से शांति वार्ता में हिस्सा लेने का आग्रह करते हुए कहा कि चीन इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभाने को इच्छुक है।

शी ने कोई संकेत नहीं दिया कि चीन किस तरह संघर्ष का समाधान करना चाहता है और उन्होंने केवल वही विवरण दिया जो प्रतिबंधों के प्रभाव से संबंधित था। शी के हवाले से कहा गया ‘‘हम संकट के नकारात्मक प्रभावों को कम करने के लिए मिलकर प्रयास करना चाहते हैं।

वैश्विक वित्त, ऊर्जा संसाधनों, परिवहन और आपूर्ति श्रृंखला स्थिरता पर प्रतिबंधों के प्रभाव के संबंध में, पहले से ही महामारी के बोझ से दबी वैश्विक अर्थव्यवस्था के संदर्भ में, यह सभी पक्षों के लिए हानिकारक है।

प्रमुख खबरें

Health Tips: पीसीओडी में करना है वेट लॉस, तो डाइट में शामिल करें ये इवनिंग स्नैक्स

लोगों को हो रही परेशानी...H-1B वीजा अपॉइंटमेंट में देरी पर भारत ने ट्रंप सरकार के सामने उठाया मुद्दा

मक्का मस्जिद की छत से अचानक कूद गया शख्स! लेकिन नीचे… Video Viral

Leftover Sweets Recipes: बची हुई मिठाई से बनाएं ये लाजवाब डिश, खाने में लगेंगी बेहद टेस्टी