Taiwan जलडमरूमध्य से अमेरिकी पोत के गुजरने पर चीन ने अमेरिका की आलोचना की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 09, 2024

ताइपे। ताइवान के नए राष्ट्रपति के कार्यभार संभालने के दो सप्ताह से भी कम समय पहले ताइवान जलडमरूमध्य से एक अमेरिकी पोत के गुजरने पर चीन की सेना ने अमेरिका की आलोचना की है। इस बीच वाशिंगटन और बीजिंग नियमित सैन्य आदान-प्रदान बहाल करने की कोशिश कर रहे हैं। नौसेना के वरिष्ठ कैप्टन और ईस्टर्न थिएटर कमांड के प्रवक्ता ली शी ने ताइवान जलडमरूमध्य से बुधवार को अमेरिकी युद्धपोत यूएसएस हेल्सी के गुजरने की आलोचना की और अमेरिका पर इसे बढ़ा-चढ़ाकर दिखाने का आरोप लगाया। 


ली ने एक बयान में बताया कि कमांड ने जहाज की गतिविधियों की निगरानी करने के लिए नौसेना और वायु सेना को तैनात किया था। इससे पहले 17 अप्रैल को इस तरह से एक पोत गुजरा था। इस घटना से एक दिन पहले ही अमेरिका और चीन के सेना प्रमुखों ने क्षेत्रीय तनाव को कम करने के लिए बातचीत की थी। इससे पहले नवंबर 2022 में ऐसी बातचीत हुई थी। एपी।

प्रमुख खबरें

मध्य गाजा में इजराइल के हवाई हमले में 27 लोगों की मौत

निर्वाचन आयोग ने उत्पीड़न की शिकायत के बाद बीएसएफ कर्मी को चुनावी ड्यूटी से हटाया

चंडीगढ़ के लिये घोषणापत्र में मनीष तिवारी ने चंडीगढ़ के लिए मुफ्त पानी, बिजली का वादा किया

देश में बदलाव की लहर, मोदी सरकार के पास अब गिने-चुने दिन: Sachin Pilot