China Flood: बाढ़ की चपेट में चीन, 10 लोग मारे गए, 33 लापता, राष्ट्रपति जिनपिंग ने दिए राहत अभियान चलाने के आदेश

By अभिनय आकाश | Aug 08, 2025

चीन के सरकारी मीडिया के अनुसार, चीन के उत्तर-पश्चिमी गांसु प्रांत के युझोंग काउंटी में अचानक आए तूफ़ान के कारण कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई और 33 अन्य लापता हो गए। सरकारी प्रसारक सीसीटीवी के अनुसार, यह घटना ऐसे समय में हुई है जब गुरुवार से हो रही भारी बारिश के कारण लान्झोउ शहर के पास पहाड़ी इलाकों में अचानक बाढ़ आ गई और कम से कम एक भूस्खलन हुआ।ज़िंगलोंग पर्वतीय क्षेत्र में भारी बारिश के कारण बिजली और दूरसंचार सेवाएँ ठप हो गईं, जिससे चार गाँवों के 4,000 से ज़्यादा लोग फँस गए। इन घटनाओं के मद्देनजर, चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने क्षेत्र में व्यापक बचाव और बाढ़ रोकथाम प्रयासों का आग्रह किया। 

इसे भी पढ़ें: गुंडा अमेरिका...मोदी का गुस्सा देख फुल फार्म में आए जिनपिंग, ट्रंप हैरान

प्रसारणकर्ता ने आगे कहा कि अत्यधिक खराब मौसम की लगातार घटनाओं के कारण, शी ने सभी क्षेत्रों को संतुष्टि से पूरी तरह मुक्त होने और जोखिमों की पहचान करने के प्रयासों को मज़बूत करने का आदेश दिया। चीनी अग्निशमन अधिकारियों द्वारा वीबो पर साझा किए गए फुटेज में बचाव दल एक गाँव में बहते पानी से लोगों का मार्गदर्शन करते हुए दिखाई दे रहे हैं। गांसु सरकार द्वारा पोस्ट की गई तस्वीरों में सड़कें गाद और बड़े पत्थरों से ढकी हुई दिखाई दे रही थीं। चीन में प्राकृतिक आपदाएँ आम हैं, खासकर गर्मियों में जब कुछ इलाकों में भारी बारिश होती है जबकि कुछ इलाकों में भीषण गर्मी पड़ती है।

प्रमुख खबरें

IPL Auction 2026 में 350 खिलाड़ियों की अंतिम सूची, 240 भारतीय और 110 विदेशी शामिल

Hardik Pandya पर संजय बांगर का बड़ा बयान, टी20 में टीम इंडिया के लिए सबसे अहम खिलाड़ी

Liverpool Crisis Deepens: आर्ने स्लॉट ने मोहम्मद सलाह संग विवाद की खबरों पर सफाई दी

Indigo air crisis: सैकड़ों उड़ानें ठप, किराया ₹18,000 तक सीमित कर हालात काबू में, सरकार सख़्त