चीन ने भारतीय छात्रों को पढ़ायी पूरी करने के लिए वापस बुलाने के मामले में साधी चुप्पी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 23, 2022

बीजिंग, 22 मार्च चीन भारत के 23 हजार से अधिक छात्रों को वापस बुलाने के मामले में चुप्पी साधे हुए है जबकि ऐसी खबरें हैं कि चीन अनेक देशों के छात्रों को अपनी पढ़ाई पूरी करने के लिए वापस लौटने की अनुमति दे रहा है।

चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वेनबिन से यह पूछे जाने पर कि पाकिस्तान, थाइलैंड, सोलोमन द्वीप आदि से छात्रों को चीन आने की अनुमति दे रहा है, इस पर उन्होंने कि छात्रों की जरूरत के मुताबिक अनुमति दी जा रही है। उन्होंने कहा, ‘‘चीनी सरकार विदेशी छात्रों को पढ़ाई पूरी करने के लिए लौटने को बेहद महत्व देती है।’’

उन्होंने कहा कि महामारी की रोकधाम और नियंत्रण को सुनिश्चित करने के लिए बेहद कम छात्रों को बुलाने के समन्वित प्रयास किए जा रहे हैं, जिन्हें इनकी वास्तव में जरूरत है।

गौरतलब है कि भारत के 23 हजार से अधिक छात्रों में से अधिकतर चीन में मेडिकल की पढ़ाई कर रहे हैं और पिछले दो वर्ष से भारत में फंसे हुए हैं। छात्रों और यहां भारतीय दूतावास के लगातार अनुरोध पर भी चीन इस मामले में चुप्पी साधे हुए है।

प्रमुख खबरें

Putin big attack on Pakistan: पुतिन की सीक्रेट चिट्ठी पर चौंका भारत, हिले कई देश

शाहनवाज हुसैन का आरोप, बांग्लादेश में हिंदू विरोधी सरकार, डर के साये में अल्पसंख्यक

अब दिल्ली से दहलेगा पाकिस्तान! 450- 800 KM क्षमता, ब्रह्मोस के नए वर्जन में क्या-क्या?

नए साल से पहले भारतीय पासपोर्ट हुआ कमजोर, अमेरिका को भी बड़ा झटका