नहीं होगी चीन में गिरफ्तार कनाडा के नागरिकों की रिहाई , चीन ने मांग ठुकराई

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 24, 2018

बीजिंग। चीन ने सोमवार को कहा कि हिरासत में लिए गए कनाडा के नागरिकों की रिहाई की मांग को लेकर कनाडा और अमेरिका द्वारा पिछले सप्ताह दिए गए बयान का वह पूरी तरह विरोध करता है। चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हुआ चुनयांग ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘कनाडा और चीन के बयान पर चीन ने सख्त असंतोष प्रकट किया है और इसपर विरोध भी जताया गया।’’ चीन ने इस महीने कनाडा के दो नागरिकों माइकल कोवरिग और माइकल स्पावर को हिरासत में ले लिया। उन पर चीन की सुरक्षा को खतरे में डालने वाली गतिविधि में संलिप्त रहने का आरोप लगाया गया है। कोवरिग पूर्व राजनयिक और थिंक टैंक इंटरनेशनल क्राइसिस ग्रुप (आईसीजी) से सलाहकार के तौर पर जुड़े हैं, जबकि स्पावर कारोबारी हैं।

 

इसे भी पढ़ें- इंडोनेशिया में सुनामी से मरने वालों की संख्या 281 हुई, आंकड़ा बढ़ने की आशंका

 

यह घटनाक्रम ऐसे वक्त हुआ जब कनाडा ने हुआवे टेक्नोलॉजी की मुख्य वित्तीय अधिकारी मेंग वानझू को गिरफ्तार किया। चीन में अवैध तौर पर काम करने के आरोप में कनाडा की एक नागरिक सारा मैकलेवर को वापस भेजने का मामला भी अटक गया। कनाडा की शीर्ष राजनयिक क्रिस्टिया फ्रीलेन्ड ने हिरासत में लिए गए कनाडा के नागरिकों की रिहाई के लिए मित्र देशों से समर्थन की अपील करते हुए घटनाक्रम को समूचे अंतरराष्ट्रीय समुदाय के लिए चिंताजनक बताया था। 

 

इसे भी पढ़ें- ब्रिटिश एयरपोर्ट पर ड्रोन्स दिखने की खबर अफवाह, तकनीकी समस्या से कैंसिल हुई 760 फ्लाइट्स

 

कनाडा में हुआवे की अधिकारी की गिरफ्तारी के प्रतिक्रियास्वरूप मानी जा रही इन गिरफ्तारियों को लेकर ब्रिटेन, जर्मनी और यूरोपीय संघ ने बयान जारी कर चिंता प्रकट की थी। चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता ने इन बयानों को खारिज करते हुए कहा कि इन देशों का अलग-अलग देशों के नागरिकों के लिए मानवाधिकार का अलग-अलग मानदंड है। उन्होंने कहा, ‘‘इस मामले का ब्रिटेन और यूरोपीय संघ से क्या लेना देना? अमेरिका के आग्रह पर कनाडा ने जब चीनी कारोबारी को अवैध तौर पर हिरासत में लिया, तब वे कहां थे?’’।

चीन ने सोमवार को कहा कि हिरासत में लिए गए कनाडा के नागरिकों की रिहाई की मांग को लेकर कनाडा और अमेरिका द्वारा पिछले सप्ताह दिए गए बयान का वह पूरी तरह विरोध करता है। चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हुआ चुनयांग ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘कनाडा और चीन के बयान पर चीन ने सख्त असंतोष प्रकट किया है और इसपर विरोध भी जताया गया।’’ 

 

चीन ने इस महीने कनाडा के दो नागरिकों माइकल कोवरिग और माइकल स्पावर को हिरासत में ले लिया। उन पर चीन की सुरक्षा को खतरे में डालने वाली गतिविधि में संलिप्त रहने का आरोप लगाया गया है। कोवरिग पूर्व राजनयिक और थिंक टैंक इंटरनेशनल क्राइसिस ग्रुप (आईसीजी) से सलाहकार के तौर पर जुड़े हैं, जबकि स्पावर कारोबारी हैं।

 

यह घटनाक्रम ऐसे वक्त हुआ जब कनाडा ने हुआवे टेक्नोलॉजी की मुख्य वित्तीय अधिकारी मेंग वानझू को गिरफ्तार किया। चीन में अवैध तौर पर काम करने के आरोप में कनाडा की एक नागरिक सारा मैकलेवर को वापस भेजने का मामला भी अटक गया।

 

कनाडा की शीर्ष राजनयिक क्रिस्टिया फ्रीलेन्ड ने हिरासत में लिए गए कनाडा के नागरिकों की रिहाई के लिए मित्र देशों से समर्थन की अपील करते हुए घटनाक्रम को समूचे अंतरराष्ट्रीय समुदाय के लिए चिंताजनक बताया था। कनाडा में हुआवे की अधिकारी की गिरफ्तारी के प्रतिक्रियास्वरूप मानी जा रही इन गिरफ्तारियों को लेकर ब्रिटेन, जर्मनी और यूरोपीय संघ ने बयान जारी कर चिंता प्रकट की थी। 

 

चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता ने इन बयानों को खारिज करते हुए कहा कि इन देशों का अलग-अलग देशों के नागरिकों के लिए मानवाधिकार का अलग-अलग मानदंड है। उन्होंने कहा, ‘‘इस मामले का ब्रिटेन और यूरोपीय संघ से क्या लेना देना? अमेरिका के आग्रह पर कनाडा ने जब चीनी कारोबारी को अवैध तौर पर हिरासत में लिया, तब वे कहां थे?’’।

 

प्रमुख खबरें

Maharashtra : Thane में रिश्ते की बहन और उसके पति की हत्या के दोषी को आजीवन कारावास

Vadattiwar की शहीद हेमंत करकरे पर टिप्पणी से बिल्कुल सहमत नहीं हूं : Raut

Israeli सेना ने फलस्तीनियों को East Rafah अस्थायी रूप से खाली करने को कहा, जमीनी हमले की आशंका

सरकार विपणन वर्ष 2023-24 में 20 लाख टन चीनी निर्यात की अनुमति दे : ISMA