संबंधों में आई गिरावट पर अमेरिका गहराई से विचार करे : China

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 08, 2023

चीन के विदेश मंत्री छिन कांग ने सोमवार को अमेरिकी राजदूत से कहा कि दोनों देशों के संबंधों में आई गिरावट के लिए अमेरिका जिम्मेदार है और उसे इस बारे में गहराई से विचार करना चाहिए ताकि संबंध वापस पटरी पर लौट सकें। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। कांग की टिप्पणी दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के बीच विभिन्न मुद्दों पर गंभीर बातचीत के स्थगित होने के बाद आई है। इन मुद्दों में शुल्कों को लेकर मतभेद, अमेरिका द्वारा चीन को अत्याधुनिक तकनीक से वंचित करने का प्रयास और ताइवान एवं दक्षिण और पूर्वी चीन सागर के बड़े हिस्से पर चीन के दावे आदि शामिल हैं।

चीन के विदेश मंत्रालय के अनुसार कांग ने राजदूत निकोलस बर्न्स से कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और चीनी नेता शी चिनफिंग के बीच नवंबर में हुई बैठक के बाद अमेरिका के गलत शब्दों और कदमों की श्रृंखला ने दोनों देशों के संबंधों को प्रभावित किया है। चीनी विदेश मंत्रालय ने कांग के हवाले से कहा, अमेरिकी पक्ष को गहराई से विचार करना चाहिए... चीन-अमेरिका संबंधों को मुश्किल दौर से बाहर निकाल कर वापस पटरी पर लाना चाहिए।’’ उन्होंने कहा कि अमेरिका को चीन के बारे में अपनी समझ को दुरुस्त करना चाहिए और वास्तविकता की ओर लौटना चाहिए। कांग ने एक बार फिर अपने पहले के आरोपों को दोहराया कि अमेरिका चीन को दबाने और नियंत्रित करने का प्रयास कर रहा है।

प्रमुख खबरें

Modi के 400 पार के नारे के साथ दिखी Mumbai की जनता, जताया जीत का विश्वास

अंगदान दर में सुधार के लिए ICU में मस्तिष्क मृत्यु के मामलों की निगरानी करें : केंद्र

BJP ने पैसे के बल पर संदेशखालि का ‘झूठ’ फैलाया, Mamata Banerjee ने कहा- घड़ियाली आंसू बहाना बंद करें Modi

Lok Sabha Election : तीसरे चरण के लिए प्रचार का शोर थमा, 7 मई को होगा मतदान