लगातार ट्रेड वार के बाद चीन के व्यापार वार्ताकार 30-31 जनवरी को अमेरिका जाएंगे

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 17, 2019

बीजिंग। चीन के शीर्ष व्यापार वार्ताकार बातचीत आगे बढ़ाने के लिये इस महीने की 30-31 तारीख को अमेरिका जाएंगे। वाणिज्य मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। शुल्कों के मुद्दे पर गतिरोध को लेकर चीन और अमेरिका के बीच बातचीत हो रही है। इस गतिरोध को दूर करने की समयसीमा मार्च अंत रखी गई है।

इसे भी पढ़ें- केन्या के होटल में हुए हमले में मृतक संख्या बढ़कर 21 हुई, अभियान खत्म

मंत्रालय ने कहा कि चीन के उपप्रधानमंत्री लियु ही 30-31 जनवरी को वार्ता के लिए अमेरिका जाएंगे। इससे पहले इसी महीने दोनों देशों के अधिकारियों के बीच बातचीत हुई थी। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और चीन के नेता शी चिनफिंग के बीच दिसंबर में व्यापार युद्ध को तीन महीने तक रोकने की सहमति बनी थी। इसके बाद अमेरिका ने चीन के अरबों डॉलर के सामान पर शुल्क बढ़ाने की योजना स्थगित कर दी थी।

इसे भी पढ़ें- ब्रेक्जिट समझौता: टेरेसा मे ने सांसदों से की मिलकर काम करने की अपील 

मंत्रालय के प्रवक्ता गाओ फेंग ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘लियु और अमेरिकी अधिकारी आर्थिक एवं व्यापारिक मुद्दों पर बातचीत करेंगे। वे शी तथा ट्रंप के बीच बनी सहमति को आगे बढ़ाने और उसे क्रियान्वयित करने पर चर्चा करेंगे।’’ गाओ ने कहा कि चीन के वरिष्ठ वार्ताकार अमेरिका के वित्त मंत्री स्टीवन न्यूचिन और अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि रॉबर्ट लाइटहाइजर के निमंत्रण पर वहां जा रहे हैं।

प्रमुख खबरें

550 अरब रुपये का बकाया, पाई पाई वसूलने की शुरू हुई कार्रवाई, जिनपिंग ने शहबाज को दिया अल्टीमेटम

मुसलमानों के लिए बरकरार रखेंगे 4% आरक्षण, Andhra Pradesh में BJP की सहयोगी TDP का बड़ा ऐलान

Jammu Kashmir: आतंकवादी संगठन से जुड़ने जा रहा था युवक, पुलिस ने मौके पर ही धड़ दोबाचा

पक्षपातपूर्ण और राजनीतिक एजेंडा, अंतरराष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता को लेकर अमेरिकी आयोग की रिपोर्ट को भारत ने किया खारिज