ब्लैक होल की तस्वीर पर ‘कॉपीराइट’ का दावा करने के लिये चीनी कंपनी की आलोचना

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 12, 2019

बीजिंग। ब्लैकहोल की तस्वीर पर कॉपीराइट का दावा करने के लिये एक चीनी ऑनलाइन तस्वीर प्रदाता की आलोचना की गई है। सरकारी ‘चाइना डेली’ ने शुक्रवार को खबर दी है कि खगोलविदों के ब्लैक होल की तस्वीर जारी करने के तुरंत बाद विजुअल चाइना ग्रुप की वेबसाइट ने अपने लोगो के साथ तस्वीर लगाई और इस बात का संकेत दिया कि तस्वीर का इस्तेमाल करने के लिये रकम का भुगतान करने की जरूरत होगी।

इसे भी पढ़ें: चीन में मालगाड़ी पटरी से उतरी, एक मकान में जा घुसी, छह लोगों की मौत

कंपनी ने गुरुवार को जारी बयान में दावा किया कि उसने मीडिया में इस्तेमाल के लिये इवेंट हॉरिजन टेलीस्कोप से तस्वीर का कॉपीराइट हासिल किया है और वाणिज्यिक इस्तेमाल के लिये यह कॉपीराइट नहीं है।

इसे भी पढ़ें: चीन एनाकोंडा की तरह देशों को अपनी गिरफ्त में फंसा रहा है : पेंटागन

वैज्ञानिक प्राधिकारों यथा यूरोपियन साउदर्न ऑब्जर्वेटरी (ईएसओ) और नासा की वेबसाइटों पर सामग्री मुफ्त में उपलब्ध है, बशर्ते उपयोगकर्ता स्रोत को स्पष्ट तौर पर बताएं।अखबार ने कहा कि ईएसओ ने कहा कि विजुअल चाइना ग्रुप ने ब्लैक होल की तस्वीरों के बारे में उससे कोई संपर्क नहीं किया है और उसका कॉपीराइट पर दावा अवैध है।

प्रमुख खबरें

सुप्रिया सुले बनाम सुनेत्रा पवार!! बारामती लड़ाई से पहले अजीत पवार ने भतीजे रोहित पवार का मजाक उड़ाया, जानें क्या कर दिया कमेंट

Mumbai Airport पर 8.37 करोड़ रुपये का सोना, इलेक्ट्रॉनिक सामान जब्त; 10 लोग गिरफ्तार

Israe ने ‘Al Jazeera’ को देश में अपना कामकाज बंद करने का आदेश दिया

Noida: उद्यमी संघ के अध्यक्ष और अन्य पदाधिकारियों को जान से मारने की धमकी मिली