चीनी प्रतिनिधिमंडल ने नेपाली राष्ट्रपति से मुलाकात की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 19, 2016

काठमांडो। चीन के सत्तारूढ़ साम्यवादी दल के एक प्रतिनिधिमंडल ने नेपाल के राष्ट्रपति बिद्यादेवी भंडारी से मुलाकात करके उनके साथ यहां द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा की। यह मुलाकात ऐसे समय हुई जब कुछ दिन पहले बीजिंग ने नेपाल में भूकंप के बाद के पुनर्निर्माण कार्यों के लिए 15.80 अरब रूपये उपलब्ध कराए थे।

 

राष्ट्रपति और जनसंपर्क विभाग के प्रमुख लिउ किबाओ नीत प्रतिनिधिमंडल के बीच मुलाकात रविवार को यहां राष्ट्रपति आवास शीतल निवास पर हुई। दल ने वर्तमान द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा की। राष्ट्रपति कार्यालय द्वारा जारी बयान में कहा गया कि नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों को ज्यादा सौहार्दपूर्ण और मजबूत स्तर पर ले जाने के बारे में चर्चा की। बैठक में नेपाल में चीन के राजदूत यू हांग भी उपस्थित थे।

 

प्रमुख खबरें

गठबंधन के लिए राकांपा(एसपी) या राकांपा ने एक-दूसरे को कोई प्रस्ताव नहीं भेजा: Shinde

Delhi में छाई घने कोहरे की चादर, वायु गुणवत्ता 384 रही

Arunachal Pradesh में पंचायत, नगर निकाय चुनाव के लिए मतगणना जारी

Kochi में खून से लथपथ मिला सेवानिवृत्त शिक्षिका का शव, मामला दर्ज