फिलीपिन हवाईअड्डे पर फंसे चीनी विमान को निकाला गया बाहर

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 18, 2018

मनीला। मनीला हवाई अड्डे पर पहुंचने के बाद कीचड़ में फंसे चीन के विमान को आज बाहर निकाल लिया गया है। विमान भारी बारिश के दौरान यहां पहुंचने पर रनवे से फिसल गया था। करीब एक दिन से अधिक समय तक फंसे रहे इस विमान को बाहर निकालने के बाद आज उड़ानों का परिचालन फिर से शुरू किया गया।

हवाईअड्डे के प्रबंधक ई मॉनरीयल ने बताया फिलीपिन की राजधानी स्थित प्रमुख हवाईअड्डे पर शुक्रवार और शनिवार को करीब 165 अंतरराष्ट्रीय एवं स्थानीय उड़ानें रद्द की गईं थी। गौरतलब है कि गुरुवार शाम को शियामन एयरलाइन विमान उतरने के दूसरे प्रयास में फिसलकर घास में चला गया था, जिससे उसकी बांयी ओर के इंजन ने काम करना बंद कर दिया था और रनवे ब्लॉक हो गया था। उसमें 157 यात्री और चालक दल के आठ सदस्य थे।

 

प्रमुख खबरें

Bigg Boss 7 फेम Sofia Hayat का सोशल मीडिया अकाउंट हैक, फिर जो हुआ उस पर आप यकीन नहीं करेंगे आप

Uttar Pradesh: यादव लैंड में अखिलेश की असली परीक्षा, जानिए तीसरे चरण की 10 सीटों का समीकरण

अगर पाकिस्तान क्रिकेट टीम वर्ल्ड कप हारी... पूर्व पाक प्लेयर ने पीसीबी को लताड़ा

Saath Nibhaana Saathiya के सेट से गोपी बहू की विदाई पर फूट-फूट कर रोई थी कोकिलाबेन, Devoleena Bhattacharjee और Gia Manek में से कौन था फेवरेट?