गुजरात में पकड़े गये चीनी जहाज में मिला मिसाइल लॉन्च करने का सामान, सुरक्षा बल सतर्क

By नीरज कुमार दुबे | Feb 18, 2020

कांडला। गुजरात के कांडला बंदरगाह जिसे अब दीनदयाल पोर्ट के नाम से भी जाना जाता है, पर पकड़े गये चीनी जहाज की जाँच में जुटी एजेंसियों के हाथ कुछ चौंकाने वाले तथ्य लगे हैं। बताया जा रहा है कि चीनी जहाज के कार्गो में मिसाइल लॉन्च करने का सामान मिला है जिसके बारे में यह भी कहा जा रहा है कि यह परमाणु मिसाइल लॉन्च करने में भी सक्षम है। चीन से कराची जा रहे जहाज में इस तरह का सामान मिलना इसलिए ज्यादा महत्वपूर्ण है क्योंकि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का अगले सप्ताह भारत आने का कार्यक्रम है और वह सीधे गुजरात ही आ रहे हैं। सूत्रों के अनुसार खुफिया एजेंसियां, डीआरडीओ के वैज्ञानिक और सीमा शुल्क अधिकारियों का दल जहाज पर मौजूद संदिग्ध उपकरणों का निरीक्षण कर रहा है और उनसे संबंधित विस्तृत जानकारी जुटाई जा रही है।

इसे भी पढ़ें: गुजरात की सड़कों पर दौड़ेगी दुनिया की सबसे ताकतवर कार, ट्रंप होंगे कार में सवार

रिपोर्टों के मुताबिक इस चीनी जहाज का नाम 'दा क्वी योन' बताया जा रहा है। इस जहाज पर हांगकांग का झंडा लगा हुआ है और पोर्ट कासिम यानि कराची लिखा हुआ है। यह जहाज चीन के जियांग्यू प्रांत से 17 जनवरी को रवाना हुआ था और तीन फरवरी को इसे कांडला बंदरगाह पर रोका गया तब से यह वहीं पर ही है। इस चीनी जहाज में 22 क्रू मेंबर सवार हैं जिनसे पूछताछ का काम जारी है। डीआरडीओ के अधिकारी पूरे मामले की जांच में तो जुटे ही हुए हैं तथा चीन की पिछली कुछ गतिविधियों और इस जहाज के पकड़े जाने की घटना के बीच की कड़ियों को जोड़ने का भी काम कर रहे हैं। फिलहाल यह चीनी जहाज बंदरगाह की जैटी-15 पर खड़ा हुआ है और इसके आसपास कड़ी सुरक्षा है।

प्रमुख खबरें

AI का नया अवतार: अब लेगा शॉपिंग के फैसले, एजेंटिक कॉमर्स का बढ़ेगा चलन

Paris Olympics के बाद अंकिता भकत का नया मिशन: 2026 एशियन गेम्स में सोना, बर्फीले अभ्यास से दिखाया दम

पुतिन के घर के पास ड्रोन अटैक का रूस ने आरोप लगाया, ट्रंप ने तुरंत मॉस्को फोन घुमाया

Dubai का बैटल ऑफ द सेक्सेस: खेल की गरिमा पर सवाल, तमाशा ज़्यादा, खेल कम