गुजरात की सड़कों पर दौड़ेगी दुनिया की सबसे ताकतवर कार, ट्रंप होंगे कार में सवार

all-you-need-to-know-about-the-us-president-donald-trump-car-india-tour-gujarat
निधि अविनाश । Feb 18 2020 6:23PM

जिस कार से ट्रंप भारत की रोड पर नजर आएंगे वो कोई मामूली कार नहीं है। अगर इस कार की बात करें तो इंजन से लेकर बॉडी तक यह कार बहुत ताकतवर है। यह कार इतनी ताकतवर है कि इस पर बम, गोले और रॉकेट का कोई असर नहीं होगा।

नई दिल्ली। अमेरिका के 45वें राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप दुनिया के सबसे ताकतवर इंसान माने जाते हैं और अब यह ताकतवर राष्ट्रपति 24 फरवरी को दो दिनों के दौरे पर भारत आ रहे हैं। अमेरिका की फर्स्ट लेडी मेलेनिया ट्रंप भी राष्ट्रपति ट्रंप के साथ होंगी। भारत दौरे में ट्रंप अहमदाबाद के सरदार पटेल स्टेडियम में केम छो इंवेट में लाखों लोगों को संबोधित करेंगे। ट्रंप के आगमन से पहले गुजरात में जोरे-शोरों से तैयारियां शुरू हो गई हैं। इस इंवेट में पीएम मोदी और ट्रंप की जुगलबंदी देखने को मिलेगी। ट्रंप का इंवेट इतना शानदार होगा तो सोचिए उनकी सुरक्षा के इंतजाम में भी क्या-क्या देखने को मिलेगा। भारत दौरे पर आ रहे ट्रंप के साथ उनकी सुरक्षा के भी कई कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं। यह इंतजाम इतने कड़े हैं कि कोई परिंदा भी पर नहीं मार पाएगा।

इसे भी पढ़ें: इमरान सरकार ने स्वीकारा, जेल से भाग निकला है तालिबान का खूंखार आतंकी

भारत दौरे पर आ रहे ट्रंप की सुरक्षा के लिए लिए अमेरिकी सुरक्षा एजेंसी CIA के 200 एजेंट अहमदाबाद भी आ रहे हैं। यह 200 एजेंट ही अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की आंतरिक सुरक्षा करेंगे। बता दें कि ट्रंप के भारत आने के दौरान अहमदाबाद को No flyzone तक घोषित कर दिया जाएगा ताकि कोई दिक्कत न आ जाए। जब ट्रंप अहमदाबाद की धरती पर लैंड करेंगे तो उनकी सुरक्षा के लिए एक कार का इंतजाम किया जाएगा। यह कार कोई आम कार नहीं बल्कि ताकतवर कारों में से एक मानी जाती है। इस कार में बैठे राष्ट्रपति ट्रंप का कोई बाल भी बांका नहीं कर सकता है। इस कार का नाम है द व्हाइट हाउस कम्युनिकेशन एजेंसी रोडरनर कार। 

क्या है इस कार की खासियत?

जिस कार से ट्रंप भारत की रोड पर नजर आएंगे वो कोई मामूली कार नहीं है। अगर इस कार की बात करें तो इंजन से लेकर बॉडी तक यह कार बहुत ताकतवर है। यह कार इतनी ताकतवर है कि इस पर बम, गोले और रॉकेट का कोई असर नहीं होगा।  


कार के बॉडी पार्ट्स की खासियत

इस कार की खिड़की की बात करें तो यह पॉली कार्बोनेट की 5 परतों से बनी हुई है और यह इतनी मजबूत है कि बंदूक की गोली भी इसके आर-पार नहीं हो सकती है। कार की परत मोटी होने की वजह से चलाने वाला ड्राइवर भी खिड़की को 3 इंच तक ही खोल सकता है। वहीं बात करें कार के दरवाजों की तो यह भी 8 इंच मोटे आर्मर-प्लेट से बनाए गए हैं। इस कार के दरवाजे की तुलना बोइंग विमान के केबिन के दरवाजे से की जा सकती है। जब इस कार के दरवाजे बंद होते हैं तो यह बिल्कुल सील हो जाते हैं। बात करें कार की पूरी बॉडी की तो यह 5 इंच मोटी सैन्य साजो सामान में इस्तेमाल होने वाले स्टील, टाइटेनियम, एल्यूमीनियम और चीनी मिट्टी को मिलाकर बनाया गया है। कार की बॉडी इतनी मजबूत होती हैं कि यह आग की लपटों को भी पार कर सकती हैं। 


कार के अंदर की खासियत

राष्ट्रपति ट्रंप की कार के अंदर की बात करें तो ड्राइवर के लिए एक अलग से कैबिन बनाया गया है जिससे वो ट्रंप के काम की गतिविधियों को देख न सके। कैबिन के अंदर पूरा कम्यूनिकेशन और जीपीएस ट्रैकिंग सेंटर लगा हुआ है जिससे कार के हर मूवमेंट की जानकारी सुरक्षाकर्मी को मिलती रहे। युद्ध टैंक जैसी दिखने वालू यह कार किसी भी दुश्मन के वार का करारा जवाब दे सकती है। बुलेट प्रूफ बॉडी के अलावा इस कार के आगे आंसू गैस, ग्रेनेड लांचर और नाइट विजन कैमरे लगे हुए हैं। इस कार में पैनिक बटन है जिसको दबाने से ऑक्सीजन की सप्लाई शुरू होने लगती है। 

कौन चलाता है इस कार को?

इस कार को चलाने का जिम्मा सिर्फ सीक्रेट सर्विस के प्रशिक्षित कमांडो ड्राइवर के पास है। यह ड्राइवर कोई आम ड्राइवर नहीं होते बल्कि अपने काम के लिए काफी ताकतवर माने जाते हैं। यह ड्राइवर किसी भी परिस्थिति का सामना करने में काफी ट्रेंड होते हैं। इनको किसी भी मुसीबत के वक्त सुरक्षित निकलने की ट्रेनिंग दी जाती है साथ ही यह कार को 180 डिग्री तक किसी भी स्पीड में मोड़ने के काबिल होते हैं। 

कार की किस सीट पर बैठते है राष्ट्रपति ट्रंप?

राष्ट्रपति ट्रंप कार की पिछली सीट पर बैठते हैं। सीट के साथ एक सैटेलाइट फोन लगा होता है जिसके जरिए ट्रंप अगर मुसीबत में हों या कोई भी परिस्थिति में हों तो वह हमेशा अमेरिका के उप-राष्ट्रपति और पेंटागन मुख्यालय से जुड़े रह सकें। बता दें कि यह कार इतनी मजबूत है कि इस कार को विस्फोट से भी नहीं उड़ाया जा सकता है। इसके पीछे का कारण यह है कि इस कार का निचला हिस्सा रिइंफोर्स्ड स्टील प्लेट से बना होता है जो बम और लैंड माइन्स से कार को पूरी तरह प्रोटेक्ट करता है।

इसे भी देखें-NRI के वोट माँगने India आ रहे हैं Donald Trump, Modi के साथ फिर दिखेगी जुगलबंदी

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़