China के जहाज ने फिलीपीन के पोत को रोका, पत्रकार बने चश्मदीद

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 27, 2023

चीन के एक तट रक्षक जहाज ने दक्षिण चीन सागर में एक विवादित समुद्र क्षेत्र में फिलीपीन के गश्ती जहाज को रोक दिया, जिससे रणनीतिक जलमार्ग में टकराव की स्थिति बन गयी। चीन के बड़े जहाज और फिलीपीन के तटरक्षक बीआरपी मालापास्कुआ के बीच ‘सैकंड थॉमस शोल’ के पास टकराव की स्थिति बन गयी। इससे पहले फिलीपीन के एक और पोत के साथ ऐसी स्थिति बनी थी। फिलीपीन के तट रक्षक ने एपी के तीन पत्रकारों समेत कुछ संवाददाताओं को पहली बार 1,670 किलोमीटर लंबी गश्त में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया। दक्षिण चीन सागर में चीन की बढ़ती आक्रामकता को उजागर करने के मकसद से फिलीपीन ने यह कदम उठाया है।

मालापास्कुआ और फिलीपीन तट रक्षक का एक और जहाज बीआरपी मालाब्रिगो तपती गर्मियों में लेकिन अपेक्षाकृत शांत पानी में क्षेत्रीय संघर्ष वाले अग्रिम क्षेत्रों की ओर रवाना हुए। वे व्यापक रूप से बिखरे हुए और फिलीपीन के कब्जे और दावे वाले द्वीपों और चट्टानों से होकर गुजरे और उन्होंने वहां अतिक्रमण, अवैध रूप से मछली पकड़ने और अन्य खतरों के संकेत देखे। चीन के नियंत्रण या कब्जे वाले क्षेत्रों में फिलीपीन के गश्ती जहाजों को चीनी और अंग्रेजी में रेडियो चेतावनी दी गयीं और इलाका छोड़ने को कहा गया। चीनी तट रक्षक और नौसेना के रेडियो कॉलर इसे बीजिंग का निर्विवाद क्षेत्र होने का दावा कर रहे थे। फिलीपीन के कब्जे वाले सैकंड थॉमस शोल में रविवार सुबह टकराव की स्थिति चरम पर थी।

प्रमुख खबरें

गठबंधन के लिए राकांपा(एसपी) या राकांपा ने एक-दूसरे को कोई प्रस्ताव नहीं भेजा: Shinde

Delhi में छाई घने कोहरे की चादर, वायु गुणवत्ता 384 रही

Arunachal Pradesh में पंचायत, नगर निकाय चुनाव के लिए मतगणना जारी

Kochi में खून से लथपथ मिला सेवानिवृत्त शिक्षिका का शव, मामला दर्ज