चित्रावेल, एल्ड्रिन और तूर हिस्सा लेंगे Indian Open में

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 24, 2023

प्रवीण चित्रावेल, जेस्विन एल्ड्रिन और तेजिंदरपाल सिंह तूर एक मार्च से यहां शुरू होने वाले इंडियन ओपन - थ्रो और कूद स्पर्धा के दूसरे चरण में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहेंगे। घरेलू एथलेटिक्स सत्र अभी आरंभ ही हुआ है तो इंडियन ओपन पहली बड़ी प्रतियोगिता होगी जिसमें एशियाई और ओलंपिक खेलों के संभावित खिलाड़ी एक दूसरे के खिलाफ खुद की काबिलियत का प्रदर्शन करना चाहेंगे।

दो दिन में कुल 195 खिलाड़ी आठ स्पर्धाओं - गोला फेंक, चक्का फेंक, तारगोला फेंक और भाला फेंक (पहले दिन), लंबी कूद, ऊंची कूद, त्रिकूद और पोल वॉल्ट (दूसरे दिन)- में अपना हुनर दिखायेंगे। इसका आयोजन यहां इंस्पायर इंस्ट्टीयूट ऑफ स्पोर्ट (आईआईएस) में किया जायेगा जो भारतीय एथलेटिक्स महासंघ द्वारा मान्यता प्राप्त यहां खेली जाने वाली पहली प्रतियोगिता होगी।

चित्रावेल टूर्नामेंट में आईआईएस का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। उन्होंने हाल में एशियाई इंडोर एथलेटिक्स चैम्पयनिशप में राष्ट्रीय इंडोर रिकॉर्ड त्रिकूद लगाकर रजत पदक हासिल किया था। इसी स्पर्धा में 2022 राष्ट्रमंडल खेलों के स्वर्ण पदक विजेता एल्डोस पॉल और रजत पदक विजेता अब्दुल्ला अबूबाकर भी हिस्सा लेंगे।

प्रमुख खबरें

American citizens से 1.5 करोड़ डॉलर की ठगी के सिलसिले में व्यक्ति गिरफ्तार

वाजपेयी का कद, पदों से कहीं अधिक बड़ा था : Rajnath Singh

अधिकारी मजनू का टीला इलाके में बने अवैध कैफे और रेस्तरां पर कार्रवाई करें : Delhi High Court

Jharkhand : मुर्गों की लड़ाई के दौरान व्यक्ति की गोली मारकर हत्या