अहमदनगर में PM ने भरी हुंकार, कहा- नामदार पर भारी है कामदार

By अभिनय आकाश | Apr 12, 2019

अहमदनगर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के अहमदनगर में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पार्टी को निशाने पर लिया। पीएम ने कहा कि ईमानदार चौकीदार और भ्रष्ट नामदार के बीच जनता को चयन करना है। मोदी ने संप्रग सरकार को रिमोट से चलने वाली सरकार बताते हुए कहा कि मेरी सरकार मजबूत और फैसले लेने में पूरी तरह से सक्षम है।

इसे भी पढ़ें: सोशल मीडिया पर नरेंद्र मोदी की लहर, ट्विटर पर हुआ सबसे ज्यादा जिक्र

प्रधानमंत्री ने कहा कि आज दुनिया भारत को महाशक्ति मानती है, लेकिन पहले जब 10 साल तक एक सरकार थी तो देश में निराशा थी। देश को तय करना है कि अब ईमानदार चौकीदार चलेंगे या भ्रष्टाचारी नामदार, देश को हिंदुस्तान के हीरो और पाकिस्तान के पैरवीकारों में से चुनाव करना है। उन्होंने कहा कि चौकीदार ने आतंकियों में डर बैठा दिया है, क्या आप आतंकवादियों को उनके घर में घुसकर मारने की नीति से खुश है।

प्रमुख खबरें

Porn Star से जुड़े मामले में Trump की पूर्व करीबी सलाहकार होप हिक्स बनीं गवाह

कनाडाई पुलिस ने Nijjar की हत्या के तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया: मीडिया की खबर

लगातार कम स्कोर वाली पारियों के दौरान सही लोगों के बीच में रहने की कोशिश कर रहा था: Jaiswal

Dhoni मेरे क्रिकेट करियर में पिता जैसी भूमिका निभा रहे हैं, उनकी सलाह से लाभ मिलता है: Pathirana