इंग्लैंड की टीम को लगा बड़ा झटका, पांचवें टेस्ट में अब ये गेंदबाज नहीं करेगा गेंदबाजी

By Kusum | Aug 01, 2025

इंग्लैंड टीम को ओवल में खेले जा रहे आखिरी टेस्ट मैच के पहले दिन बड़ा झटका लगा है। दरअसल, भारत के खिलाफ पांचवें टेस्ट के पहले दिन इंग्लैंड गेंदबाज क्रिस वोक्स कंधे पर चोट लग गई। जिसके बाद दूसरे दिन के खेल से पहले इस बात की पुष्टि हो गई कि क्रिस वोक्स इस पूरे मैच में आगे गेंदबाजी नहीं कर पाएंगे। इस तरह इंग्लैंड को तेज गेंदबाज की कमी खलेगी।

एंडरसन- तेंदुलकर ट्रॉफी के आखिरी मैच के पहले दिन फील्डिंग करते समय क्रिस वोक्स के कंधे में चोट लगी थी। क्रिस वोक्स ने चौका रोकने की कोशिश की थी, लेकिन वे कंधे के बल गिरे थे। बाद में उनके कंधे का स्कैन हुआ तो पता चला कि चोट गंभीर है और वे आगे इस गेम का हिस्सा नहीं होंगे। इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड यानी ईसीबी ने इस बात की आधिकारिक पुष्टि कर दी है।

क्रिस वोक्स ने 14 ओवर गेंदबाजी पहले दिन चोटिल होने से पहले की, जिसमें से एक ओवर उन्होंने मेडेन फेंका, जबकि 46 रन खर्च करते हुए एक सफलता हासिल की। उन्होंने केएल राहुल को चलता किया था। केएल राहुल कट मारने के चक्कर में आउट हुए थे। गेंद नीचे और पैर पर लगकर स्टंप्स पर जा लगी। इस सीरीज की बात करें तो उन्होंने 11 विकेट निकाले हैं और 181 ओवर किए हैं, जो सीरीज में किसी भी पेसर के सबसे ज्यादा ओवर हैं। 

प्रमुख खबरें

Rafael Nadal ने दर्द से राहत के लिए दाहिने हाथ की सर्जरी करवाई

Kolkata पर चढा Messi का खुमार, आधी रात को स्वागत के लिये पहुंचे हजारों फुटबॉलप्रेमी

Indigo CEO लगातार दूसरे दिन DGCA की समिति के समक्ष हुए पेश

SBI ने ब्याज दर 0.25 प्रतिशत घटायी