सीआईडी की अपराध शाखा ने तूतीकोरिन में पिता-पुत्र की मौत मामले में तीन और पुलिसकर्मी को किया गिरफ्तार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 03, 2020

तुतीकोरिन। सीबी-सीआईडी ने दक्षिण तमिलनाडु के सथानकुलम में पुलिस द्वारा पिता-पुत्र को कथित तौर पर यातना देने के मामले में बृहस्पतिवार को एक निरीक्षक सहित तीन और पुलिस कर्मियों को गिरफ्तार कर लिया। इस घटना में पिता-पुत्र की मौत हो गयी थी। मामले की निगरानी कर रही मद्रास उच्च न्यायालय की मदुरै पीठ ने बृहस्पतिवार को आदेश दिया कि मामले को कोविलपट्टी की न्यायिक मैजिस्ट्रेट की अदालत से यहां मुख्य न्यायिक मैजिस्ट्रेट के पास स्थानांतरित किया जाए। इस बीच दो लोगों के खिलाफ कथित ज्यादती की गवाही देने वाली महिला हेड कांस्टेबल को पुलिस सुरक्षा मुहैया करायी गयीहै। अब तक इस मामले में चार पुलिस कर्मियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। 

इसे भी पढ़ें: तमिलनाडु में कोरोना वायरस के मामले एक लाख के करीब पहुंचे, अब तक 12 लाख से अधिक लोगों की हुई जांच

वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने कहा कि प्रारंभिक जांच के बाद पुलिस निरीक्षक श्रीधर, हेड कांस्टेबल मुरुगन और उप-निरीक्षक बालाकृष्णन को गिरफ्तार किया गया है। उप-निरीक्षक रघु गणेश को बुधवार को गिरफ्तार किया गया था। पुलिस ने कहा कि गिरफ्तार चारों आरोपियों को एक स्थानीय अदालत ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया। सीबी-सीआईडी ​​के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘घटना में शामिल सभी प्रमुख पुलिस कर्मियों को गिरफ्तार कर लिया गया है... जांच जारी है।’’ पुलिस महानिरीक्षक (दक्षिण क्षेत्र) एस मुरुगन ने चार गिरफ्तारियों की पुष्टि की और कहा कि ‘‘हिरासत में मौत’’ जैसी घटनाएं नहीं होने दी जाएंगी। उन्होंने कहा कि सभी गिरफ्तारियां कानून के अनुसार और उच्चतम न्यायालय के निर्देशों के अनुसार की जानी चाहिए। अधिकारी ने कहा कि कथित पुलिस ज्यादती की गवाही देने वाली महिला हेड कांस्टेबल रेवती को पर्याप्त पुलिस सुरक्षा प्रदान की गई है। उन्होंने कहा कि रेवती के अनुरोध को स्वीकार करते हुए उन्हें वेतन के साथ एक महीने की छुट्टी दी गई है। पुलिस अधीक्षक ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है।

प्रमुख खबरें

United Nations ने विश्व अर्थव्यवस्था के 2024 में 2.7 प्रतिशत की वृद्धि का लगाया अनुमान

गिरावट के साथ हुई घरेलू बाजार की शुरुआत, सेंसेक्स 185 अंक लुढ़क कर 73,478 पर आया

Jammu-Kashmir के उपराज्यपाल ने अमरनाथ यात्रा के लिए श्रद्धालुओं को आमंत्रित किया

Swati Maliwal ने देर रात करवाया मेडिकल एग्जामिनेशन, AIIMS में हुई जांच