तमिलनाडु में कोरोना वायरस के मामले एक लाख के करीब पहुंचे, अब तक 12 लाख से अधिक लोगों की हुई जांच

Coronavirus

स्वास्थ्य बुलेटिन में कहा गया कि बुधवार को 31,521 नमूनों की जांच की गई, जबकि अब तक राज्य में कुल 12,02,204 जांच हो चुकी है।

चेन्नई। तमिलनाडु में बुधवार को कोरोना वायरस के 3,882 नये मामले सामने आये जिससे राज्य में संक्रमितों की संख्या एक लाख के करीब पहुंच गई। संक्रमण के कारण 63 और मौतें हुईं। सरकार ने यह जानकारी दी। राज्य में अब तक हुई कुल जांच की संख्या 12 लाख का आंकड़ा पार कर गई है। राज्य में संक्रमण के कुल 94,049 मामले हैं, जबकि मृतकों की संख्या 1,264 तक पहुंच गई। स्वास्थ्य विभाग के एक बुलेटिन ने कहा गया कि नए मामलों में से 2,182 मामले राज्य की राजधानी में सामने आये हैं, जबकि चेंगलपेट और तिरुवल्लूर में क्रमशः 226 और 147 मामले सामने आए। 

इसे भी पढ़ें: तूतीकोरीन में पिता-पुत्र की मौत के मामले की सीबी-सीआईडी जांच शुरू, जानें क्या कुछ हुआ 

पुलिस ने बताया कि बुधवार को शहर में एक विशेष पुलिस उपनिरीक्षक की कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण मौत हो गई। आज विभिन्न अस्पतालों से 2,852 रोगियों की छुट्टी के बाद राज्य में उपचाररत रोगियों की संख्या 39,856 रह गई है। कुल मिलाकर, अब तक 52,926 लोग ठीक हो चुके हैं। बुलेटिन में कहा गया कि बुधवार को 31,521 नमूनों की जांच की गई, जबकि अब तक राज्य में कुल 12,02,204 जांच हो चुकी है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़